logo-image

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के नाथूला पहुंचते ही बाड़ की दूसरी ओर से चीनी सैनिक खींचने लगे तस्वीरें

कुछ चीनी सैनिक उनकी फोटो खींच रहे थे जिसपर सीतारमण ने कुछ ऐसा किया जिसकी शायद ही किसी ने उम्मीद की हो। सीतारमण ने खुद ट्वीट करके पूरी घटना की जानकारी दी।

Updated on: 08 Oct 2017, 08:30 PM

नई दिल्ली:

देश की रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार (7 अक्टूबर) को नाथू-ला गई थीं, वहां कुछ चीनी सैनिक उनकी फोटो खींच रहे थे जिसकी शायद ही किसी ने उम्मीद की हो। सीतारमण ने खुद ट्वीट करके पूरी घटना की जानकारी दी।

सीतारमण ने एक फोटो ट्वीट कर लिखा, 'मैंने देखा कि फेंस की दूसरी तरफ खड़े चीनी सैनिक नाथू ला पहुंचने पर मेरी फोटो ले रहे थे।'

भारत-चीन के बीच जारी डोकलाम विवाद को देखते हुए भारतीय जवान को भी इस बात पर आश्चर्य हुआ कि चीनी सेना का भारत की रक्षा मंत्री की तस्वीर खींच रहे थे।

सीतारमण ने एक वीडियो भी शेयर किया। इसमें वह चीनी सैनिकों को नमस्ते का मतलब बता रही हैं। सीतारमण सिक्किम के एक-दिवसीय दौरे पर गई थी।

रक्षा मंत्री गंगटोक से 52 किलोमीटर दूर नाथू-ला सड़क मार्ग से पहुंचीं और उन्होंने वहां तैनात सेना तथा आईटीबीपी अधिकारियों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने सिक्किम सेक्टर में चीन-भारत सीमा पर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया।