logo-image

निफ्टी में दिखी उछाल, सेंसेक्स में 276 अंकों की तेजी

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 276.50 अंकों की तेजी के साथ 32,158.66 पर बंद हुए।

Updated on: 12 Sep 2017, 07:07 PM

नई दिल्ली:

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 276.50 अंकों की तेजी के साथ 32,158.66 पर और निफ्टी 87.00 अंकों की तेजी के साथ 10,093.05 पर बंद हुए।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 146.99 अंकों की तेजी के साथ 32029.15 पर खुला और 276.50 अंकों या 0.87 फीसदी की तेजी के साथ 32,158.66 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 32,172.46 के ऊपरी और 31,950.24 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 50.8 अंकों की तेजी के साथ 10,056.85 पर खुला और 87.00 अंकों या 0.87 फीसदी की तेजी के साथ 10,093.05 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,097.55 के ऊपरी और 10,028.05 के निचले स्तर को छुआ।

इसे भी पढ़ेंः अगस्त में बढ़ी महंगाई लेकिन इंडस्ट्री ने पकड़ी रफ्तार

बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 171.21 अंकों की तेजी के साथ 16,037.09 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 166.14 अंकों की तेजी के साथ 16,617.84 पर बंद हुआ।

बीएसई के सभी 19 में सेक्टरों में तेजी रही, जिसमें रियल्टी (2.11 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.68 फीसदी), तेल और गैस (1.64 फीसदी) औद्योगिक (1.45 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.24 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें