logo-image

मक्का मस्जिद फैसला: इस्तीफा नामंजूर होने के बाद ड्यूटी पर लौटे NIA जज ने मांगा वीआरएस

एनआईए के जज रवींद्र रेड्डी ने गुरूवार को हैदराबाद हाई कोर्ट में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) का आवेदन किया है।

Updated on: 20 Apr 2018, 11:03 AM

हैदराबाद:

मक्का मस्जिद ब्लास्ट मामले पर फैसला सुनाने वाले एनआईए के जज रवींद्र रेड्डी ने गुरूवार को हैदराबाद हाई कोर्ट में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) का आवेदन किया है।

बता दें कि रेड्डी ने मक्का मस्जिद ब्लास्ट मामले पर फैसला सुनाने के कुछ घंटे बाद ही इस्तीफा दे दिया था। हालांकि उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ। जिसके चलते उन्हें गुरूवार को वापस ड्यूटी पर लौटना पड़ा।

हालांकि हाई कोर्ट के इस्तीफा नामंजूर किए जाने के पीछे बड़ी वजह है, उनका सही फॉर्मैट में इस्तीफे के कागजात ना देना था।

बता दें कि जज रेड्डी ने अपने फैसले में मक्का मस्जिद बलास्ट मामले में फैसला सुनाने हुए स्वामी असीमानंद समेत सभी पांचों आरोपी को सबूत के अभाव में बरी कर दिया था।

इसे भी पढ़ें: मक्का मस्जिद केस: जावेद अख्तर ने NIA पर कसा तंज, भड़क उठी बीजेपी