logo-image

ISIS के नए आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश, NIA ने 10 संदिग्धों को किया गिरफ्तार, बड़े हमले की थी तैयारी

आतंकवादी संगठन ISIS के नए आतंकी मॉड्यूल हरकत उल हर्ब-ए-इस्लाम के सामने आने के बाद NIA (राष्ट्रीय जांच एजेसी) उत्तर प्रदेश और दिल्ली में एक साथ 16 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है

Updated on: 27 Dec 2018, 12:02 AM

नई दिल्ली:

NIA (राष्ट्रीय जांच एजेसी) ने बुधवार को आतंकवादी संगठन ISIS के नए आतंकी मॉड्यूल हरकत उल हर्ब-ए-इस्लाम का पता लगने पर उत्तर प्रदेश और दिल्ली में एक साथ 17 ठिकानों पर छापेमारी की है. पश्चिमी यूपी के गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा समेत कई जिलों में एनआईए कार्रवाई कर रही है. एनआईए ने छापेमारी के बाद 10 संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है. जिन 4 संदिग्धों को सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली से हिरासत में लिया है उनके नाम आजम, अनस, जाहिद और जुबेर मलिक है जबकि अमरोहा से हाफिज सुहैल को हिरासत में लिया गया है. एनआईए द्वारा सभी पकड़े गए आरोपियों को गुरुवार को एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा.

जिन संदिग्धों को दिल्ली के जाफराबाद से गिरफ्तार किया गया है उनके ठिकानों से ग्रेनेड, लॉन्चर, 7 पिस्टल, तलवार, विस्फोटक और आतंकी संगठन आएसआईएस के बैनर बरामद किए गए हैं. NIA सूत्रों के मुताबिक, ये संदिग्ध गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली पुलिस मुख्यालय और राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के दफ्तर पर हमला करने की साजिश रच रहे थे. अधिकारियों के मुताबिक संदिग्ध इसके लिए इन जगहों की रेकी भी कर चुके थे. बताया जा रहा है कि आईएसआईएस के इस नए मॉड्यूल का मास्टरमाइंड हाफिज ही है जो जाफराबाद का रहने वाला है.

एनआईए के आईजी आलोक मित्तल ने ऑपरेशन के बाद कहा, 'हमने दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 17 ठिकानों पर ISIS के आतंकी मॉड्यूल पर आधारित नए हरकत उल हर्ब-ए-इस्लाम को लेकर सर्च अभियान चलाया, जो एक के बाद एक ब्लास्ट करने की योजना के एडवांस स्टेज पर थे.'

उन्होंने कहा, 'दिल्ली के सीलमपुर और यूपी के अमरोहा, हापुड़, मेरठ और लखनऊ में सर्च अभियान चलाया गया. बड़ी संख्या में विस्फोटक पदार्थ, हथियार, गोलबारूद और एक देशी रॉकेट लॉन्चर अब तक बरामद किया गया है.'

और पढ़ें : नोएडा में पार्कों में नमाज पर पाबंदी के फैसले पर भड़के ओवैसी, पूछा फिर कांवड़ियों पर फूल क्यों बरसाए

उन्होंने कहा, 'कुल 7.5 लाख रुपये, करीब 100 मोबाइल फोन, 135 सिम कार्ड, लैपटॉप, और मेमोरी बरामद किए गए. कई जगह सर्च अभियान जारी हैं. 16 संदिग्धों से शुरुआती पूछताछ के बाद हमने 10 आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्णय लिया.'

आईजी ने कहा कि राजनीतिक व्यक्ति और दूसरे महत्वपूर्ण व्यक्तियों को निशाना बनाना उनका लक्ष्य था.

उन्होंने कहा, 'तैयारियों से लग रहा था कि उनका लक्ष्य जल्द ही रिमोट कंट्रोल ब्लास्ट या फिदायीन हमला करना था. यह ISIS से प्रेरित एक नया मॉडयूल है, वे विदेशी एजेंट के संपर्क में थे. उनकी पहचान होनी अभी बांकी है.'

और पढ़ें : राजनाथ सिंह ने कहा, जम्मू-कश्मीर में लोगों को भड़का रहे अलगाववादी, टेरर फंडिंग पर जताई चिंता

उन्होंने कहा, 'मॉडयूल के गैंग लीडर का नाम मुफ्ती सोहैल है जो दिल्ली में रहता है. वह यूपी के अमरोहा का रहने वाला है और वहां एक मस्जिद में काम करता है.'

पूर्वी यूपी के भी कई हिस्सों में यह छापेमारी चल रही है यूपी पुलिस पहले से ही इन इलाकों में संदिग्धों  पर नजर बनाए हुई थी जिसके बाद एटीएस भी इस पर पैनी नजर बनाए हुई थी.