logo-image

भोपाल से BJP प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा को NIA कोर्ट का झटका, अब करना होगा ये काम

मुंबई की स्पेशल एनआईए कोर्ट में मालेगांव बम धमाके से जुड़े मामले में जमानत पर बाहर चल रही साध्‍वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को अब हर सप्ताह मुंबई की स्पेशल एनआइए कोर्ट में पेश होना होगा.

Updated on: 17 May 2019, 01:55 PM

नई दिल्ली:

मुंबई की विशेष एनआइए अदालत ने आदेश दिया है कि मालेगांव विस्फोट में सभी आरोपियों को सप्ताह में एक दिन कोर्ट में उपस्थित होना पड़ेगा. इसके साथ ही एमपी के भोपाल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्‍याशी साध्वी प्रज्ञा को बड़ा झटका लगा है. मुंबई की स्पेशल एनआईए कोर्ट में मालेगांव बम धमाके से जुड़े मामले में जमानत पर बाहर चल रही साध्‍वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को अब हर सप्ताह मुंबई की स्पेशल एनआइए कोर्ट में पेश होना होगा.

मुंबई में स्‍पेशल एनआईए कोर्ट ने 2008 मालेगांव ब्‍लास्‍ट मामले के सभी अभियुक्‍तों को सप्‍ताह में कम से कम एक दिन कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है. इस मामले में प्रज्ञा ठाकुर, लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित और अन्‍य कई लोगों को अभियुक्‍त बनाया गया है. एनआईए कोर्ट में अगली पेशी 20 मई को होनी है.