logo-image

बरेली में तीन श्रमिकों की करंट लगने से मौत, यूपी सरकार को NHRC का नोटिस

बरेली जिले में एक निजी दूरसंचार कंपनी का खंबा लगते वक्त तीन मजदूरों की करंट लगने से मौत हो गई.

Updated on: 30 Jan 2019, 11:25 PM

नई दिल्ली:

बरेली जिले में एक निजी दूरसंचार कंपनी का खंबा लगते वक्त तीन मजदूरों की करंट लगने से मौत हो गई. इस घटना में दो घायल हो गए. राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने उत्तर प्रदेश सरकार से विस्तृत रिपोर्ट  मांगी है. उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को भेजे नोटिस में आयोग ने मारे गये श्रमिकों के परिजनों तथा गंभीर रूप से घायल लोगों को दी गई राहत और पुनर्वास के बारे में भी जानकारी मांगी.

आयोग ने एक बयान में कहा, 'कहा जा रहा है कि ठेकेदार ने काम के लिए बिजली विभाग से अनुमति नहीं ली थी. श्रमिक खंभों पर रिलायंस जियो 5जी केबल लगा रहे थे.' आयोग ने सरकार को जवाब देने के लिए चार सप्ताह का समय दिया है.