logo-image

NEWS NATION के चर्चित शो 'बड़ा सवाल' : क्या इंसान की पहचान सिर्फ मजहब है ?

न्यूज़ नेशन के चर्चित शो बड़ा सवाल में आज के विषय इस्लामिक फासीवाद पर बड़ी बहस आप देख रहे हैं।

Updated on: 05 Sep 2018, 12:13 AM

नई दिल्ली:

न्यूज़ नेशन के चर्चित शो बड़ा सवाल में आज के विषय 'इस्लामिक फासीवाद' पर बड़ी बहस आपने देखा। वरिष्ठ पत्रकार तारिक फतेह, एसीडब्लूबी (SCWB) के चेयरमैन वसीम रिज़वी और एमपीसी तसलीम रहमानी एंकर अजय कुमार के साथ खुलकर इस मुद्दे पर बातचीत की। 

इन बड़े सवालों पर हुई चर्चा-

  • क्या इस्लामिक फासीवाद की हिंदुस्तान में जगह है ?
  • संस्कृति बड़ी या आस्था ?
  • मजहबी राज्य बनाम राष्ट्रवाद ?
  • क्या इंसान की पहचान सिर्फ मजहब है ?

तारिक फतेह, वरिष्ठ पत्रकार-

हिंदुस्तान में ज्यादा मुसलमान है अगर पाकिस्तान से तुलना करें तो
कश्मीर का अलगाववाद पाकिस्तान की देन
पाकिस्तान एक बिका हुआ मुल्क है
पाकिस्तान दहशतगर्दी का अड्डा

तसलीम रहमानी, एमजीसीआई के चेयरमैन
इस्लामी फासीवाद लादने की कोशिश की जा रही है-
इस्लामी फासीवाद कहने वाले जाहिल लोग हैं
आईएसआईस गैर-इंसानी तंजिम है। मुसलमानों ने एक आवाज में आईएसआईएस को खारिज किया है।
जिहाद गलत नहीं उसको परिभाषित गलत किया जा रहा है। ये एक इस्लामिक शब्द है।
आईएसआईएस का इस्लाम से कोई लेना-देना नहीं।

वसीम रिज़वी, चेयरमैन, SCWB
हजरत अली कहीं जंग लड़ने नहीं गए थे।
इस्लाम के डिफेंस में तलवार उठाई थी।
विवाद मस्जिद पर नमाज क्यों पढ़ा जा रहा है ?