logo-image

Exclusive: राम मंदिर पर नकवी ने दिए संकेत, कहा 4-5 महीने होते हैं बहुत समय

केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने न्यूज नेशन से खास बातचीत के दौरान राफेल, राम मंदिर से लेकर ट्रिपल तलाक पर बात की.

Updated on: 04 Jan 2019, 07:45 AM

नई दिल्ली:

केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने न्यूज नेशन से राफेल, राम मंदिर से लेकर ट्रिपल तलाक पर खास बातचीत की. न्यूज नेशन के साथ बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री ने तमाम मुद्दों पर वरिष्ठ एंकर अजय कुमार के सवालों का जवाब दिया. राफेल विमान सौदे पर लोकसभा में हुई तीखी बहस में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केंद्र सरकार को घेरते हुए जीपीसी की मांग की, लेकिन सदन में वित्तमंत्री अरुण जेटली ने इस मांग को ख़ारिज कर दिया. राफेल डील के मसले पर लोकसभा में प्रधानमंत्री पर निशाना साधने के बाद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम को सीधी बहस करने की चुनौती दी.  न्यूज नेशन से बातचीत के दौरान राफेल के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'केंद्र सरकार ने कांग्रेस और राहुल गांधी को उनके सवालों का माकूल जवाब दिया है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'पार्टी कुतर्कों के आधार पर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी हुए संवेदनशील मामले में देश को गुमराह करने की कोशिश कर रही है.'

संसद में राफेल पर मचे घमासान पर नकवी ने कहा, झूठ का झाड़ सच के पहाड़ के नीचे आ गया है. कांग्रेस अध्यक्ष को मुंहतोड़ जवाब मिल गया है. कांग्रेस देश को गुमराह कर रही है. पीएम को सीधी चुनौती देने पर नकवी ने कहा, संसद में गंभीर मुद्दा होती है. NDA में रार पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'हम सबको साथ लेकर चल रहे है. हम गठबंधन में बड़े भाई है और हम सबको विश्वास में लेकर चल रहे है, जरूरत पड़ने पर झुकेंगे.'

तीन तलाक

राफेल के अलावा तीन तलाक पर भी मुद्दा गरमाया हुआ है. लोकसभा में तीन तलाक बिल पास हो गया जिसके अंतर्गत तत्काल तीन तलाक या तलाक-ए-इबादत को दंडनीय अपराध ठहराया गया है और इसके अंतर्गत जुर्माने के साथ तीन साल की जेल की सजा का प्रावधान है. इस मुद्दे पर सोमवार को राज्यसभा में चर्चा नहीं शुरू हो सकी, क्योंकि विपक्ष इसे प्रवर समिति के पास भेजने की मांग पर अड़ा रहा.

ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिल आ चुका है. इसपर अगर बहस करनी है तो करें, पास करना या गिरना है तो करें सरकार हर चीज़ में ओपन है. इस मुद्दे पर बात करते हुए केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री ने कहा, इस बिल को लटकाने से मुस्लिम महिलाओं का नुकसान है. नकवी ने कहा, 'ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर चर्चा होने के बाद मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड या काने मने मुस्लिम संगठन ने कहा कि यह ठीक नहीं है. कई इस्लामिक देशों में ट्रिपल तलाक गैरकानूनी है. इस मसले के लिए कानून होना चाहिए.'

सबरीमाला मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'महिला सुरक्षा प्राथमिकता है. ये मामला आस्था से जुड़ा है, ट्रिपल तलाक को उससे न जोड़े. सबरीमाला और ट्रिपल तलाक एक दम अलग है इसे आपस में न जोड़े.'

राम मंदिर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को राम मंदिर के मुद्दे पर भी कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. इस मुद्दे पर न्यूज नेशन ने केंद्रीय मंत्री ने सवाल पूछा कि राम मंदिर बनाने में बस अब चार महीने है नहीं तो अगली बार सरकार नहीं. इस पर केंद्रीय मंत्री ने जवाब दिया कि चार-पांच महीने बहुत होते है. आगे आगे देखिये और इंतज़ार करिये.

विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के मसले को लेकर सरकार से मंदिर के निर्माण कि मांग करते आ रहे है. राम मंदिर मुद्दे पर नकवी ने कहा, 'यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है और जल्द सुनवाई होनी चाहिए. अगर 90 प्रतिशत मुसलमानों से पूछे तो वो चाहते है कि मंदिर का निर्माण हो.' राम मंदिर पर पीएम के हालिया बयान पर नकवी ने कहा, 'वे जिम्मेदार पीएम है. बीजेपी का कमिटमेंट राम मंदिर के लिए साफ़ है. हमारा देश संविधान से चलता है. सरकार की तरफ से कोशिश थी कि इस पर जल्द सुनवाई हो.'

गोकशी

न्यूज नेशन ने केंद्रीय मंत्री से गोकशी पर सवाल पूछे. गाय को महत्ता दिए जाने के सवाल पर नकवी ने कहा, गाय के नाम पर हत्या या अपराध नहीं कर सकते. राजस्थान, हरियाणा या कही भी ऐसी घटनाएं हुई तो राज्य सरकार ने कार्रवाई की है. बुलंदशहर हिंसा पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'एक सरकार की प्राथमिकता शांति और एकता होनी चाहिए. बुलंदशहर की घटना इंसानियत को शर्मसार करने वाला है. बीजेपी नेता के सुबोध पर दिए बयान पर कवि ने कहा कि ऐसे बयान किसी को नहीं देने चाहिए.'

नसीरुद्दीन शाह के बयान पर बोले नकवी

नसीरुद्दीन शाह के बयान के सहारे पाक पीएम इमरान खान ने निशाना साधा था.  अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने बुलंदशहर में गोकशी के शक में भड़की हिंसा के दौरान मारे गए इंस्पेक्टर का जिक्र किया था. इस मामले पर टिपण्णी करते हुए अभिनेता ने कहा था कि इस्पेक्टर की हत्या से ज़्याद गाय की हत्या को महत्तव दिया जा रहा है. अभिनेता के बयान पर नकवी ने कहा, नसीरुद्दीन की राष्ट्रभक्ति पर कोई शक नहीं. भारत की विरोधी ताकतें जैसे पाकिस्तान इसका दुरोप्योग करते है. क्या पाक में एपीजे अब्दुल कलाम, जाकिर हुसैन पैदा हुआ है. क्या पाकिस्तान में युसूफ खान, शाहरुख़ खान पैदा हुआ. यहां की मिटटी ने किसी को नहीं पहुंचा कि आप कौन है.. यहां आपके कला और काम की कदर है.