logo-image

News Nation Exclusive: राहुल संघर्ष कर रहे लेकिन 2019 में पीएम मोदी की होगी जीत: बाबा रामदेव

देश के चर्चित एफएमसीजी कंपनियों में से एक पतंजलि के अब लोकप्रिय उत्पाद सभी प्रमुख ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर भी उपलब्ध होंगे।

Updated on: 16 Jan 2018, 10:34 PM

नई दिल्ली:

देश के चर्चित एफएमसीजी कंपनियों में से एक पतंजलि के अब लोकप्रिय उत्पाद सभी प्रमुख ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर भी उपलब्ध होंगे। पतंजलि ब्रांड की पहचना बन चुके चर्चित योग गुरु बाबा रामदेव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।

पतंजलि के 'हरिद्वार' से 'हर द्वार' कैंपेन की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि अब पतंजलि के उत्पाद पेटीएम मॉल, फ्लिपकार्ट, एमेजॉन, बिग बास्केट, ग्रोफर्स समेत देश के अन्य सभी अहम शॉपिंग ई-पोर्टल पर मौजूद होंगे।

बाबा रामदेव पतंजलि को और बेहतर कैसे बनाएंगे? ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए अपने उत्पाद को कैसे घर-घर तक पहुंचाएंगे? विदेश कंपनियों को अपने उत्पाद के जरिए बाजार में कैसे मात देंगे। न्यूज नेशन के इन्हीं सवालों का पढ़िए क्या जवाब दिया बाबा रामदेव ने।

Live Updates

# 2019 में मोदी जी की ही जीत होगी दूसरा कोई नहीं है: बाबा रामदेव

# मोदी जी के मुकाबले कोई दूसरा नजर नहीं आता और वो ईमानदारी से काम कर रहे हैं: बाबा रामदेव

# धर्म निरपेक्ष नहीं पंथ निरपेक्ष होना चाहिए। सभी धर्मों का सम्मान होना चाहिए: बाबा रामदेव

# हिन्दू होना क्या गुनाह है। इस देश में हिन्दू एक हो रहे हैं तो लोगों को अब समझ आ रहा विभाजनकारी नीती नहीं चलेगी: बाबा रामदेव

# राहुल गांधी संघर्ष कर रहे हैं। खुद को धर्मनिरपेक्ष बताने वाले जनेऊ दिखाने लगे: बाबा रामदेव

# भारत को महान बनाने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में काम करने की जरूरत है: बाबा रामदेव

# मैं शिक्षा की अलग पद्धति बनाना चाहता हूं जिसमें ज्ञान, विज्ञान, तकनीक और संस्क़ति सब शामिल हो: बाबा रामदेव

# जो व्यक्ति अपने ईमान से न डिगे यह मैं देखना चाहता हूं: बाबा रामदेव

# शासन देश और राज्य में किसी को हो जबतक व्यक्ति के जीवन में आत्म अनुशासन नहीं होगा सबकुछ बेकार है : बाबा रामदेव

दुराचार और भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने वाले को क्या दुराचार और भ्रष्टाचार करना चाहिए पहले तब बोलना चाहिए: बाबा रामदेव

काम करते-करते अभिनेताओं के अक्ल पर पत्थर पड़ गई है: बाबा रामदेव

नशे को लेकरयुवाओं को गलत सीख दी जा रही है कि एक बार सबकुछ करके देखना चाहिए: बाबा रामदेव

# समलैंगिकता एक मानसिक विकृति है, एक बुरी आदत है, अमानवीय बर्ताव है: बाबा रामदेव

# मदरसों पर जो आरोप लगे हैं उसपर सांप्रदायिकता का रंग नहीं चढ़ाना चाहिए: बाबा रामदेव

# साधुओं को भी देशभक्त होना चाहिए: बाबा रामदेव

# पोंगा-पंथियों के पूरी तरफ खिलाफ हूं: बाबा रामदेव

# ज्ञान की रोशनी में सत्य की पहचान कर उसपर चलना चाहिए: बाबा रामदेव

# चरित्र का पतन हो रहा है, अच्छा सामान के साथ ही अच्छा इंसान बनाना ही हमारा मकसद: बाबा रामदेव

# विरोध के नाम पर अराजकता नहीं फैलाई जा सकती है: बाबा रामदेव

# देश नहीं रहा तो हम कैसे रहेंगे ये सोचना है हमें, हमारी पहचान एक है: बाबा रामदेव

# हमारा मजहब अलग हो सकता है लेकिन संस्कृति, सभ्यता और जीने का तरीका का एक है: बाबा रामदेव

# गरीब देशों को कभी नहीं लूटेंगे, वहां पतंजलि के जरिए शिक्षा और स्वास्थ्य पर काम करेंगे: बाबा रामदेव

# जो लोग देश के खिलाफ हैं, जो अपनी निजता का सम्मान नहीं करते वो पतंजलि का विरोध करते हैं: बाबा रामदेव

# पतंजलि का मकसद मुनाफा कमाना नहीं बल्कि देश के लिए कुछ करना है: बाबा रामदेव

# पतंजलि को देश का ही नहीं दुनिया का नंबर वन ब्रांड बनाना मकसद है: बाबा रामदेव

# एफडीआई को लेकर मोदी सरकार से असहमति लेकिन कोई तकरार नहीं: बाबा रामदेव

# 5 करोड़ किसानों को पतंजलि से जोड़ा है: बाबा रामदेव

# पतंजलि ने अबतक 1 लाख लोगों को रोजगार दिया है। 20 हजार लोगों को आने वाले दिनों में रोजगार देंगे: बाबा रामदेव

# मोदी जी की नीतियां अच्छी इसलिए अभी भी सबसे लोकप्रिय नेता: बाबा रामदेव

# मोदी जी 125 करोड़ लोगों को साथ लेकर चल रहे हैं: बाबा रामदेव

# लोकतंत्र में असहमति व्यक्त करने का सबको अधिकार: बाबा रामदेव

# साइंस और तकनीक में विदेशी कंपनियों का विरोध नहीं: बाबा रामदेव

# रिटेल सेक्टर में देश को विदेशी लोगों की जरूरत नहीं: बाबा रामदेव

# पतंजलि की कमाई का 100 फीसदी इस्तेमाल सिर्फ लोगों की भलाई के लिए किया: बाबा रामदेव

# हमारा मकसद पतंजलि के सस्ते उत्पाद को देश के हर हिस्से तक पहुंचाना लक्ष्य: बाबा रामदेव

# देसी कंपनियों के सामने विदेशी कपनियों के सामने नतमस्तक कराना ही सफलता: बाबा रामदेव

# न खाएंगे न खाने देंगे का पतंजलि सबसे बड़ा उदाहरण है: बाबा रामदेव

# पतंजलि अब 10 हजार करोड़ की कंपनी बन चुकी है: रामदेव

# 40 करोड़ लोग रोज इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं: रामदेव

# 2 करोड़ लोग मेरे साथ सोशल मीडिया पर जुड़े हुए हैं: रामदेव

इससे पहले दिन में बाबा रामदेव ने कहा था कि पतंजलि ने अगले 2-3 सालों में 50 हजार से 1 लाख करोड़ रुपये तक के कारोबार का लक्ष्य तय किया है।

रामदेव ने कहा कि अभी हमारी क्षमता रोजाना 10 लोगों के ऑर्डर को पहुंचाने की है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन की मदद से हम इसे और आगे ले जाएंगे।

यह भी पढ़ें: कर्नाटक में चुनावी महाभारत, सिद्धारमैया बोले- बीजेपी कौरव, हम पांडव

इस मौके पर मौजूद पेटीएम के सीईओ विजय शेखर ने कहा कि आने वाले दिनों में पतंजलि की क्रांति केवल देश में हरिद्वार से हर द्वार तक सीमित न होकर दुनिया के हर द्वार तक पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें: अब ऑनलाइन बिकेगा पतंजलि का प्रोडक्ट्स, ई-कॉमर्स कंपनियों से रामदेव ने मिलाया हाथ