logo-image

जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष ने नए राज्यपाल सत्यपाल मलिक को बताया 'अपना बंदा', ऑडियो वायरल

अपने बयानों से विवादों में रहने वाले जम्मू-कश्मीर के बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र रैना के राज्य में नए राज्यपाल सत्यपाल मलिक की नियुक्ति पर दिए बयान से सुर्खियों में आ गए हैं।

Updated on: 30 Aug 2018, 03:16 PM

नई दिल्ली:

अपने बयानों से विवादों में रहने वाले जम्मू-कश्मीर के बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र रैना के राज्य में नए राज्यपाल सत्यपाल मलिक की नियुक्ति पर दिए बयान से सुर्खियों में आ गए हैं। राज्य के बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना ने राज्य के नए राज्यपाल सत्यपाल मलिक के बारे में कहा कि वह 'हमारा बंदा' है। गुरुवार को वायरल हुए एक वीडियो क्लिप में रैना अपने आसपास के लोगों से कहते दिखाई दे रहे हैं, 'अब जो गवर्नर आया है, वो हमारा बंदा है।' रविंदर रैना विधायक भी हैं।

पहली बार विधायक बने रैना ने इसी वीडियो में दावा किया है कि पूर्व राज्यपाल एन.एन.वोहरा को इसलिए हटा दिया गया क्योंकि वह अपने विचारों पर जोर देते थे और बीजेपी नेताओं की नहीं सुनते थे।

इससे पहले रवींद्र रैना यह आरोप भी लाग चुके हैं कि आतंकी उन्हें बार-बार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।