logo-image

राहुल गांधी ने महिला कांग्रेस के लिए लॉन्च किया अलग झंडा, कहा-मिलेगी नई पहचान

राहुल गांधी ने कहा कि आने वाले समय में हिंदुस्तान की महिलाओं के लिये कांग्रेस पार्टी में कम से कम 50 प्रतिशत जगह का हमारा लक्ष्य है।

Updated on: 07 Aug 2018, 02:42 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने महिला संगठन के लिए अलग से झंडा लॉन्च किया। इस दौरान वहां मौजूद महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि झंडा अब आपकी एक अलग पहचान होगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के बाकी जो अग्रिम संगठन हैं उनके पास झंडा है, लोगो है, मगर महिला कांग्रेस के पास शक्ति तो है लेकिन झंडा नहीं है। आज के बाद से महिला कार्यकर्ताओं के लिए भी झंडा दिखाई देगा।

राहुल गांधी ने कहा कि आज के बाद महिला कांग्रेस का झंडा पूरे हिन्दुस्तान में दिखायी देगा। आने वाले समय में हिंदुस्तान की महिलाओं के लिये कांग्रेस पार्टी में कम से कम 50 प्रतिशत जगह पाना हमारा लक्ष्य है।

अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए राहुल ने कहा, 'मनरेगा से लाखों महिलाओं को फायदा हुआ लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने इस योजना का संसद में मजाक उड़ाया और कहा इसका कोई फायदा नहीं हुआ।'

इसे भी पढ़ेंः क्या पीएम उम्मीदवार के नाम पर विपक्ष में पड़ेगी फूट, राहुल नहीं इन्हें पीएम बनाना चाहते हैं देवगौड़ा

इस दौरान राहुल ने कहा, 'मुझे आपके संगठन की जरुरत है। जो महिलाएं चुनाव लड़ सकती हैं उनका नाम मुझे दीजिये। मैं उनको आगे बढ़ाने का काम करुंगा।'

और पढ़ेंः राहुल ने बोला पीएम मोदी पर हमला, कहा-BJP-RSS की विचारधारा ने देश में आग लगा दी

पीएम मोदी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सब चीज के बारे में बोलेंगे, मगर महिलाओं पर वार होता है, बिहार में छोटी सी बच्चियों के साथ रेप हो रहा है तो वह एक शब्द नहीं बोलेंगे।'