logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

नेपाल को अपने पाले में लाने की कोशिश के बीच पीएम शेर बहादुर देउबा आज से 4 दिनों के भारत दौरे पर

सिक्किम में सीमा विवाद को लेकर नेपाल को अपने पक्ष में करने की कोशिश के बीच वहां के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा 4 दिनों के भारत दौरे पर आज दिल्ली आ रहे हैं।

Updated on: 23 Aug 2017, 09:13 AM

highlights

  • आज से चार दिनों के भारत दौरे पर आएंगे नेपाल के पीएम देउबा
  • पीएम मोदी और विदेश मंत्रालय के साथ होगी अहम बैठक

नई दिल्ली:

सिक्किम में सीमा विवाद को लेकर नेपाल को अपने पक्ष में करने की कोशिश के बीच वहां के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा 4 दिनों के भारत दौरे पर आज दिल्ली आ रहे हैं।

इसी साल जून महीने में प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद देउबा की ये पहली विदेश यात्रा है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देउबा को भारत आने का निमंत्रण दिया था।

23 अगस्त से 27 अगस्त तक 4 दिनों के आधिकारिक दौरे में उनकी पत्नी आरजू देउबा भी उनके साथ होंगी। नेपाल के पीएम देउबा के साथ नेपाल का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी होगा।

दौरे के दौरान देउबा ना सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करेंगे बल्कि वो राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात करेंगे। भारतीय विदेश मंत्रालय के साथ भी नेपाल के पीएम की अहम बैठक होगी।

आधिकारिक दौरे के अलावा नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा हैदराबाद, तिरूपति और बोधगया भी जाएंगे। गौरतलब है कि चीन बीते दिनों में नेपाल को अपना पाले में लाने के लिए उसे लगातार आर्थिक मदद दे रहा है। ऐसे में देउबा की ये यात्रा भारत-नेपाल संबंधों के लिए बेहद अहम है।