logo-image

NEET का रिजल्‍ट घोषित, 701 अंक के साथ नलिन खंडेलवाल टॉपर

नेशनल टेस्‍टिंग एजेंसी ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्‍ट (NEET) का रिजल्‍ट घोषित कर दिया है.

Updated on: 06 Jun 2019, 08:57 AM

नई दिल्‍ली:

नेशनल टेस्‍टिंग एजेंसी ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्‍ट (NEET) का रिजल्‍ट (NEET Result 2019) घोषित कर दिया है. इस एग्‍जाम में शामिल होने वाले प्रतिभागी अपना रिजल्‍ट नीट की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर देख सकते हैं या अपना स्‍कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. राजस्‍थान के नलिन खंडेलवाल ने परीक्षा में टॉप किया है. नलिन ने परीक्षा में 701 मार्क्‍स हासिल किया है. गर्ल्‍स कैटागरी में तेलंगाना की माधुरी रेड्डी ने टॉप किया है. उन्‍होंने 695 अंक हासिल किया है और ऑल इंडिया 7 रैंक मिला है.

नीट की परीक्षा में 15,19,375 प्रतिभागियों ने अपना रजिस्‍ट्रेशन कराया था और 14,10,755 प्रतिभागी एग्‍जाम में शामिल हुए थे. इनमें से 7.97 लाख प्रतिभागियों ने मेडिकल-डेंटल एंट्रेंस एग्‍जाम में सफलता हासिल की.

यह भी पढ़ें : जानें क्‍या हैं NEET टॉपर नलिन खंडेलवाल की सफलता के राज, उन्‍हीं की जुबानी

नीट 2019 की परीक्षा 5 मई और 20 मई को आयोजित हुई थी.  20 मई को एग्‍जाम इसलिए कराए गए थे, क्‍योंकि फानी तूफान के चलते ओडिशा और कुछ इलाकों में इसका आयोजन नहीं हो पाया था. इसके अलावा कर्नाटक के कुछ छात्रों की ट्रेन लेट हो गई थी, इसलिए वे एग्‍जाम नहीं दे सके थे.

नीट प्रतिभागियों की सहूलियत के लिए हम आपको कुछ स्‍टेप बता रहे हैं, जिससे आपको रिजल्‍ट हासिल करने में आपको मदद मिलेगी:

  • Step 1: Visit the official website of NEET, ntaneet.nic.in or mcc.nic.in
  • Step 2: Click on the link “NEET Result 2019” available on the homepage.
  • Step 3: Enter your NEET Registration Id and Password in the space provided.
  • Step 4: The NEET Result 2019 will be displayed on the next age.
  • Step 5: Check your result and download the same for future reference.

नीट के अधिकारियों के अनुसार, एमबीबीएस/बीडीएस कोर्सों के लिए यह जरूरी है कि प्रतिभागी कम से कम 50 परसेंटाइल हासिल करे.