logo-image

6 जवानों की शहादत पर बोले सीएम रमन सिंह, नक्सलियों को देंगे करारा जवाब

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में 6 जवानों के शहीद होने पर राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हम ऐसे हमलों का करारा जवाब देंगे।

Updated on: 20 May 2018, 09:12 PM

नई दिल्ली:

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में 6 जवानों के शहीद होने पर राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हम ऐसे हमलों का करारा जवाब देंगे।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'नक्सली राज्य में विकास के खिलाफ हैं इसलिए वो आमतौर पर हमारे जवानों को निशाना बनाते हैं। हम ऐसे हमलों का करारा जवाब देंगे।'

वहीं दूसरी तरफ गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने घटना को दुखद बताते हुए कहा, 'नक्सलियों ने आईडी धमाका कर 6 जवानों की जान ले ली। नक्सली जवानों से सीधे-सीधे मुकाबला नहीं कर सकते इसलिए वो जवानों को निशाना बनाने के लिए आईडी का इस्तेमाल करते हैं।'

गौरतलब है कि रविवार को दंतेवाड़ा जिले के चोलनार गांव में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर पुलिस वाहन को निशाना बनाया जिसमें छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स, डिस्ट्रिक्ट फोर्स समेत 6 जवानों की मौत हो गई और 2 जवान घायल हो गए।

और पढ़ें: बैंक ने घोटाले की जांच से जुड़ी जानकारियों को देने से किया इंकार

छत्तीसगढ़ के आईजी सिन्हा ने कहा, 'दंतेवाड़ा जिले के किंरदुल थाना क्षेत्र के चोलनार के पास नक्सलियों ने आईईडी में विस्फोट किया। इसकी चपेट में जीप सवार जिला पुलिस के सात जवान आ गए। इनमें से छह जवान मौके पर ही शहीद हो गए, वहीं दो जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं।'

गौरतलब है कि दो दिनों के बाद मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह बचेली दंतेवाड़ा में विकास यात्रा के तहत जनसभा करने वाले हैं।

और पढ़ेंः कर्नाटक में इन्होंने लगाई नैया पार, कांग्रेस के नए तारणहार डी के शिवकुमार