logo-image

पाकिस्तान पहुंचे सिद्धू, कहा- सद्भावना का दूत बनकर आया हूं

इमरान खान के न्योता पर शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान गए हैं।

Updated on: 17 Aug 2018, 07:47 PM

नई दिल्ली:

पूर्व पाक क्रिकेटर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) अध्यक्ष इमरान खान शनिवार (18अगस्त) को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इमरान खान के न्योता पर शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान गए हैं।

पाकिस्तान पहुंचने से पहले अटारी-बाघा बॉर्डर सिद्धू ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो पाकिस्तान सद्भावना का दूत बनकर जा रहे हैं।

लाहौर पहुंचने के बाद पाक मीडिया से बातचीत में सिद्धू ने कहा, 'मैं अपने मित्र (इमरान) के आमंत्रण पर पाकिस्तान आया हूं। यह बहुत खास क्षण है।'

उन्होंने कहा, 'खिलाड़ी और कलाकार दूरियां (देशों के बीच) मिटा देते हैं। यहां पाकिस्तानी लोगों के लिए प्यार का संदेश लेकर आया हूं।'

सिद्धू ने 'हिंदुस्तान जीवे, पाकिस्तान जीवे!' का नारा लगाया। उन्होंने इमरान खान की अगुवाई में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार द्वारा देश में आने वाले बदलाव का स्वागत किया।

और पढ़ेें:18 अगस्त को पाकिस्तान के 'कप्तान' बनेंगे इमरान खान, भारत की ओर से मिला ये खास तोहफा

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा,' मैं एक सद्भावना दूत के रूप में पाकिस्तान जा रहा हूं। मैं इस उम्मीद के साथ वहां जा रहा हूं कि हमारे दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार होगा।’

बता दें कि इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू के साथ सुनील गावस्कर, कपिल देव को औपचारिक न्योता भेजा गया है।

गौरतलब है कि इमरान खान की पार्टी आम चुनाव में 116 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी है। 

और पढ़ें : इमरान खान ने फोन कर नवजोत सिंह सिद्धू को शपथ ग्रहण के लिए दिया आमंत्रण, पूर्व क्रिकेटर ने केंद्र को दी जानकारी