logo-image

तमिलनाडु में नौसेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

पुलिस और नौसेना के अधिकारियों के अनुसार, हेलीकॉप्टर में सवार तीनों लोग सुरक्षित हैं.

Updated on: 01 Oct 2018, 02:31 PM

चेन्नई:

तमिलनाडु में सोमवार सुबह भारतीय नौसेना का चेतक हेलीकॉप्टर अरक्कोनाम में आईएनएस रजाली नौसेना हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्तहो गया. पुलिस और नौसेना के अधिकारियों के अनुसार, हेलीकॉप्टर में सवार तीनों लोग सुरक्षित हैं. दुर्घटना में हेलीकॉप्टर का रोटार क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना के संबंध में जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

बता दें कि राजस्थान के बाड़मेर जिले में भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. यह दुर्घटना 2013 में हुई थी। इस दुर्घटना के बारे में कुछ दिनों पहले वायु सेना प्रमुख बी एस धनोआ ने सोशल मीडिया के अधिक इस्तेमाल को विमान हादसों की वजह बताया था.

ये भी पढ़ें: नेपाल में हेलिकॉप्टर क्रैश, 6 लोगों की मौत, एक महिला को बचाया गया

बेंगलुरु में एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ ने कहा था कि पायलट सोशल मीडिया के इस्तेमाल में इतना बिजी हो गया था, जिसकी वजह से उसकी नींद पूरी नहीं हुई थी और यही साल 2013 में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू जेट के दुर्घटना का कारण बना था.