logo-image

J&K: नेशनल कॉन्फ्रेंस के पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने पर जुनैत मट्टू ने दिया पार्टी से इस्तीफा

जम्मू-कश्मीर जुनैद मट्टू ने नेशनल कॉन्फ्रेंस छोड़ दिया है। उन्होंने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।

Updated on: 25 Sep 2018, 04:23 PM

श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर जुनैद मट्टू ने नेशनल कॉन्फ्रेंस छोड़ दिया है। उन्होंने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने यह फैसला नेशनल कॉन्फ्रेंस के राज्य में पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने की वजह से लिया है।जुनैद मट्टू ने ट्वीटर पर अपने इस्तीफे की पुष्टि करते हुए कहा कि पंचायत और निकाय चुनावों में मैं नेशनल कॉन्फ्रेंस के फैसले से असहमत हूं इसलिए मैंने अपना इस्तीफा पार्टी महासचिव को भेज दिया है।

मट्टू ने इस्तीफे के बाद ऐलान किया कि वो श्रीनगर में नगर निगम के चुनाव में हिस्सा लेंगे और और बुधवार को अपनी उम्मीदवारी का ऐलान करेंगे।

उन्होंने शोसल मीडिया पर चुनाव के बहिष्कार को लेकर कहा अगर हम अपने बुनियादी लोकतांत्रिक संस्थानों को बिना नुमाइंदगी के बिना छोड़ देंगे तो यह न केवल राज्य के लिए खतरनाक होगा बल्कि हमारे सामाजिक और सांस्कृतिक ताने बाने को भी नुकसान पहुंचाएगा।