logo-image

सेना ने एडवांस वर्जन ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल का किया परीक्षण

थल सेना ने जमीन पर मार करने वाली ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया। अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह पर मंगलवार को हुए परीक्षण में मिसाइल की हमला करने की क्षमता सटीक साबित हुई।

Updated on: 02 May 2017, 11:46 PM

नई दिल्ली:

थल सेना ने जमीन पर मार करने वाली ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया। अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह पर मंगलवार को हुए परीक्षण में मिसाइल की हमला करने की क्षमता सटीक साबित हुई। इसकी मारक क्षमता की फिर से पुष्टि करने के लिए ही यह परीक्षण किया गया है। जमीन पर मार करने वाली ब्रह्मोस मिसाइल को मोबाइल ऑटोनोमस लांचर से दागा गया।

सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मिसाइल के ब्लॉक-3 ने परीक्षण में अपनी अतुलनीय विध्वंसक क्षमता का प्रदर्शन किया है। मिसाइल ने कृत्रिम लक्ष्य को 'बुल्स आई' के साथ भेदा। उन्होंने बताया कि अपेक्षित अनुमान के अनुसार ही सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ने जमीन पर स्थित लक्ष्य को भेदा है। यह ब्लॉक-3 का चौथा परीक्षण था।

और पढ़ें: उप सेना प्रमुख चंद ने कहा, पाकिस्तान को अपनी पसंद की जगह और समय के हिसाब से देंगे जवाब

ब्रह्मोस का जमीन पर मार करने वाला प्रारूप सेना में 2007 से ही संचालन में है। ब्रह्मोस ब्लॉक-3 भारत-रूस संयुक्त परियोजना का हिस्सा है। यह रूसी पी-800 ओनिक्स मिसाइल पर आधारित है।

और पढ़ें: 6 साल पहले ओसामा बिन लादेन मारा गया, अमेरिकी ऑपरेशन को लाइव ट्वीट करने वाले ने ऐसे किया आज का वो दिन याद