logo-image

बसपा संग गठबंधन के अखिलेश के बयान का गलत निकाला गया मतलब: नरेश अग्रवाल

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल में दिख रहे भारतीय जनता पार्टी को मिल रही बढ़त से समाजवादी पार्टी में हलचल साफ देखी जा सकती है।

Updated on: 10 Mar 2017, 06:38 PM

highlights

  • यूपी में सपा को जीत का भरोसा, एग्जिट पोल को गलत बताया 
  • सपा महासचिव नरेश अग्रवाल ने कहा, 11 मार्ट के बाद करेंगे साजिशों को रचने वाले का खुलासा 
  • बीएसपी संग गठबंधन पर अखिलेश के बयान पर नरेश दी सफाई, कहा राजनीति में असंभव कुछ भी नहीं 

नई दिल्ली:

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल में दिख रहे भारतीय जनता पार्टी को मिल रही बढ़त से समाजवादी पार्टी में हलचल साफ देखी जा सकती है। पार्टी के महासचिव नरेश अग्रवाल का कहना है कि राज्य में हमारा गठबंधन ही सरकार बनाएगा।

इसे भी पढ़े: रिजल्ट से पहले जानिए कैसे अखिलेश ने पछाड़ा मोदी को

सपा महासचिव नरेश अग्रवाल ने कहा,'हम बहुमत के साथ जीत रहें है और किस किस ने हमारे खिलाफ साजिश की, इसका खुलासा 11 तारीख के बाद करेंगे।' यही नहीं नरेश अग्रवाल ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीएसपी के साथ गठबंधन के बयान पर भी सफाई दी। उन्होंने कहा,' मुख्यमंत्री की बात को गलत समझा गया। उनके कहने का मतलब था कि राजनीति में दोस्ती और दुश्मनी की कोई जगह नहीं होती है। और इसमें असंभव जैसे शब्द के लिए कोई जगह नहीं होती है।'

बता दें कि सपा सुप्रीमो और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि जरूरत पड़ने पर वह बहुजन समाज पार्टी से गठबंधन करने को तैयार हैं। 

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी ने खारिज किया एग्जिट पोल, कहा यूपी में गठबंधन ही जीतेगा

इसे भी पढ़ें: यूपी में चुनाव बाद 'महागठबंधन', अखिलेश के प्रस्ताव पर बसपा ने साधी चुप्पी