logo-image

नाभा जेलब्रेक का आरोपी अमन ढोटिया जालंधर से गिरफ्तार

नाभा जेल ब्रेक कर फरार होने वाला एक और आरोपी अमन ढोटिया को पुलिस ने जालंधर से गिरफ्तार कर लिया है।

Updated on: 02 Apr 2017, 11:22 PM

नई दिल्ली:

नाभा जेल ब्रेक कर फरार होने वाला एक और आरोपी अमन ढोटिया को पुलिस ने जालंधर से गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक देसी पिस्तौल, एक मैगजीन, 7 कारतूस, पांच
हजार रुपये और मोबाइल बरामद हुए हैं।

इसे भी पढ़ेंदुबई में भारतीय दुकानदार की लगी लॉटरी, एक झटके में रोडपति से बन गया करोड़पति

जानकारी के अनुसार ढोटिया किसी के अपहरण कर फिरौती लेने की योजना बना रहा है। जालंधर के निवर्तमान पुलिस आयुक्त अर्पित शुल्का ने बताया,'एक मुखबिरी के आधार पर
पुलिस ने शनिवार की देर रात पंजाब आर्म्ड पुलिस (पीएपी) परिसर के पास से अमनदीप सिंह ढोटिया को गिरफ्तार किया गया।'

इसे भी पढ़ें: पटियाला की नाभा जेल से फरार आतंकवादी इंदौर में गिरफ्तार

बता दें कि पिछले साल नवंबर में पंजाब के पटियाल की नाभा जेल तोड़कर चार अपराधी और दो आतंकवादी फरार हो गए थे। इनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन
खालिस्तानी आतंकवादी कश्मीर सिंह और अपराधी विक्की गौंडर अब भी फरार हैं।