logo-image

उबर कैब में महिला पत्रकार पर हमला, बाल खींचे, नोंच दिया चेहरा

लोअर परेल इलाके में मंगलवार को कैब में एक महिला पत्रकार पर हमला हुआ। कैब में साथ में सफर कर रही महिला ने पहले बदसलूकी की और फिर मारपीट भी की।

Updated on: 26 Jun 2018, 02:20 PM

मुंबई:

लोअर परेल इलाके में मंगलवार को कैब में एक महिला पत्रकार पर हमला हुआ। कैब में साथ में सफर कर रही महिला ने पहले बदसलूकी की और फिर मारपीट भी की।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी महिला कैब में पीड़ित महिला के साथ सफर कर रही थी। इसी दौरान महिला ने ड्राइवर से इस बात पर लड़ाई शुरू कर दी कि वह ज्यादा किराया दे रही है, इसके बाद भी उसे बाद में क्यों छोड़ा जा रहा है।

इसी दौरान महिला पत्रकार ने ड्राइवर के बचाव में बोलने की कोशिश की। इस पर आरोपी महिला भड़क गई और मारपीट करने लगी। उसने बाल खींचे और चेहरे को नोंच भी लिया।

ये भी पढ़ें: बेटी की चाहत में 10 महीने के बेटे की हत्या, ड्रम में मिला शव

महिला पत्रकार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर घटना का जिक्र किया है।

वहीं, इस मामले पर उबर ने भी अपनी सफाई दी है। कंपनी का कहना है कि संबंधित विभाग से इस घटना पर बात कर रहे हैं। जल्द ही आगे की कार्रवाई के बारे में जानकारी देंगे।

ये भी पढ़ें: भारत के 3 दिवसीय दौरे पर निकी हेली, कई कार्यक्रमों में लेंगी हिस्सा