logo-image

मुंबई : नायगांव रेलवे स्टेशन पर गुस्साये यात्रियों ने किया रेल रोको आन्दोलन

शनिवार सुबह पश्चिम रेलवे के यात्रियों को उस समय परेशानी उठानी पड़ी जब रेलवे के अघोषित टाइम टेबल के विरोध में नायगांव के रेलवे यात्रियों ने अचानक से रेल रोको आन्दोलन कर दिया। कुछ ही देर के लिए लेकिन पश्चिम रेलवे के यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Updated on: 07 Oct 2017, 03:52 PM

नई दिल्ली:

शनिवार सुबह पश्चिम रेलवे के यात्रियों को उस समय परेशानी उठानी पड़ी जब रेलवे के अघोषित टाइम टेबल के विरोध में नायगांव के रेलवे यात्रियों ने अचानक से रेल रोको आन्दोलन कर दिया। कुछ ही देर के लिए लेकिन पश्चिम रेलवे के यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

एक यात्री के अनुसार यात्रियों का गुस्सा उस समय भड़क गया जब नायगांव स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में खड़े यात्रियों को रेलवे अनाउन्सर के द्वारा यह जानकारी मिली कि 7:43 की वसई-अंधेरी लोकल कैंसिल कर दी गयी है।

यह भी पढ़ें : GST में बदलाव पर बोले पीएम मोदी, देश 15 दिन पहले ही मना रहा दिवाली

यात्रियों का आरोप है कि रेलवे ने एक नया टाइम टेबल बनाया है, जिसकी हमे कोई पूर्व जानकारी नहीं दी गयी है। कब कौन सी ट्रेन किस प्लेटफॉर्म पर आएगी और कौन सी ट्रेन कैंसिल होगी इसकी भी हमे कोई पूर्व जानकारी नहीं होती लिहाजा हमे काफी परेशानी होती है, इसीलिए हमने रेल रोको आन्दोलन किया।

करीब आधे घंटे तक मची इस अफरा तफरी में कई ट्रेनों के चलने में देरी हुई। यात्री पटरी पर से हटने का नाम ही नहीं ले रहे थे। तत्काल रेलवे के और पुलिस बल मौके पर पहुंच गयी।

रेलवे के अधिअकारियों ने यात्रियों को समझाया बुझा कर उन्हें पटरी पर से हटाया और समय सारिणी को पूर्व सूचना देने की बात कही। लगभग आधे घंटे के बाद यह आन्दोलन शांत हुआ और रेलवे का परिचालन दुरुस्त हुआ।

यह भी पढ़ें : खाखरा पर GST कम, क्या मोदी सरकार की नजर में था गुजरात चुनाव?