logo-image

दाऊद इब्राहिम की जब्त संपत्ति होगी नीलाम, सरकार ने निकाला विज्ञापन

भारत से फरार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की जब्त संपत्ति को सरकार 14 नवंबर को नीलाम करेगी। जिसके लिए सरकार ने अखबारों में विज्ञापन देकर टेंडर निविदा मंगाई है।

Updated on: 18 Oct 2017, 11:13 PM

नई दिल्ली:

भारत से फरार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की जब्त संपत्ति को सरकार 14 नवंबर को नीलाम करेगी। जिसके लिए सरकार ने अखबारों में विज्ञापन देकर टेंडर निविदा मंगाई है।

1993 मुंबई सीरियल बम धमाकों के आरोपी दाऊद इब्राहिम की 10 संपत्ति सीबीआई ने जब्त की है। उसमें से 3 को नीलाम किया जाएगा। केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले राजस्व विभाग ने विज्ञापन के जरिये नीलामी की जानकारी दी है। 14 नवंबर को नीलामी होगी।

दाऊद इब्राहिम की जिस तीन सम्पति की नीलामी होगी उनमें मुंबई के भिंडी बाजार का नयाकूब स्ट्रीट का शबनम गेस्ट हाउस, पाकमोडिया स्ट्रीट की डाम्बर वाला बिल्डिंग में रूम नम्बर 18-20, 25, 26, 28 और होटल रौनक अफरोज शामिल है।

और पढ़ें: बिल्डर से फिरौती के मामले में दाऊद और अनीस के खिलाफ एफआईआर दर्ज

13 सितंबर को भगोड़े डॉन दाऊद इब्राहिम की संपत्तियों को ब्रिटेन ने जब्त किया था। जिन संपत्तियों को जब्त किया गया है उसमें मिडलैंड की संपत्ति शामिल है। दाऊद इब्राहिम वरिकशायर में एक होटल व मिडलैंड में आवासीय संपत्ति का मालिक है।

दाऊद इब्राहिम 1993 के मुंबई विस्फोट मामले में भारत में वांछित है। अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने उसे 2013 में वैश्विक आतंकवादी घोषित किया।

और पढ़ें: राहुल ने RSS कार्यकर्ता की हत्या की निंदा की, कहा- हिंसा स्वीकार नहीं