logo-image

मुंबई : ESIC कामगार अस्पताल में फिर से लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

एक दिन पहले सोमवार को भी इसी ESIC कामगार अस्पताल में भीषण आग लगी थी जिसमें 9 लोगों की मौत हुई थी और 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.

Updated on: 19 Dec 2018, 11:59 PM

मुंबई:

मुंबई के अंधेरी स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) कामगार अस्पताल में बुधवार को एक फिर भीषण आग लग गई. मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग को बुझा लिया गया. आग लगने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

एक दिन पहले सोमवार को भी इसी अस्पताल में भीषण आग लगी थी जिसमें 9 लोगों की मौत हुई थी और 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.

सोमवार को लगने वाली भीषण आग की घटना पर महाराष्ट्र सरकार ने जांच के आदेश दिए थे. सोमवार की घटना में करीब 150 लोगों का इलाज शहर के निजी और सरकारी अस्पतालों में किया जा रहा है. केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने मृतकों के परिवार के लिए 10 लाख रुपये और मामूली व गंभीर रूप से घायल शख्स के लिए 1-2 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है.

इस दुर्घटना के शिकार 9 लोगों में अधिकांश की मौत दम घुटने से हुई थी जबकि एक व्यक्ति की मौत अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदने से हुई थी. सोमवार को 5 मंजिला अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर के पास आग लगी थी.

और पढ़ें : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने ESIC कामगार अस्‍पताल में आग लगने की घटना के जांच के दिए आदेश