logo-image

कलराज मिश्रा मोदी कैबिनेट से होंगें बाहर!

मंत्रिमंडल में फेरबदल के दौरान सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री कलराज मिश्रा को उनके पद से आराम दिया जायेगा।

Updated on: 02 Sep 2017, 11:03 AM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को सुबह अपने कैबिनेट में बड़ा फेरबदल करेंगे। इससे ठीक पहले 10 से अधिक मंत्रियों ने या तो इस्तीफा दे दिया है या इस्तीफे की पेशकश की है।

अब खबर आ रही है कि मंत्रिमंडल में फेरबदल के दौरान सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री कलराज मिश्रा को उनके पद से आराम दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें : मोदी कैबिनेट में फेरबदल से पहले शाह-भागवत के बीच मंथन, अब बंडारू दत्तात्रेय ने दिया इस्तीफा

मोदी कैबिनेट में सहयोगी दलों की शक्तियों के आधार पर जगह दी जाएगी। नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू से दो नेताओं को मंत्री बनाया जाएगा। वहीं हाल ही में एनडीए में शामिल हुई ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) को भी जगह मिलेगी।

मोदी कैबिनेट में नए चेहरों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में माथापच्ची जारी है। सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार शाम को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और अमित शाह के बीच बैठक हुई। हालांकि बीजेपी ने साफ कर दिया है कि कैबिनेट में फेरबदल और इस्तीफा से बैठक का कोई लेना-देना नहीं है।

यह भी पढ़ें : ब्रिक्स सम्मेलन में आतंकवाद का मुद्दा उठा सकते हैं पीएम मोदी, जिनपिंग से भी हो सकती है बातचीत