logo-image

मध्य प्रदेश विधान सभा चुनावः चुनाव प्रचार के लिए दो दिवसीय दौरे पर राहुल गांधी

इसी दिन वह डबरा में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. ग्वालियर में रोड शो करने के बाद वह रात को वहीं ठहरेंगे.

Updated on: 13 Oct 2018, 03:48 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर 15 और 16 अक्टूबर को मध्य प्रदेश आएंगे. राहुल अपनी इस यात्रा के दौरान ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे और फिर इसके बाद वह रोड शो में भी हिस्सा लेंगे. कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष 15 अक्टूबर को विशेष विमान से ग्वालियर पहुंचेंगे. वह हेलीकॉप्टर से दतिया जाएंगे, जहां मां पीताम्बरापीठ के दर्शन करेंगे और विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

इसी दिन वह डबरा में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. ग्वालियर में रोड शो करने के बाद वह रात को वहीं ठहरेंगे. राहुल अपनी यात्रा के दूसरे दिन 16 अक्टूबर को ग्वालियर के गुरुद्वारा में मट्ठा टेकेंगे.

इसे भी पढ़ेंः स्कूली बच्चों का हुआ प्रचार-प्रसार में उपयोग, दो को कारण बताओ नोटिस जारी

इसके बाद वह वहां जनसभा को संबोधित करेंगे. ग्वालियर में जनसभा को संबोधित करने के बाद वह हेलिकॉप्टर से सबलगढ़ पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे और रोड शो करेंगे. राहुल सड़क मार्ग से ग्वालियर लौटकर दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.