logo-image

सुलतानपुर में बोले सांसद वरुण गांधी, किसी की निंदा करना मेरे स्वभाव के खिलाफ

वरुण गांधी ने कहा, 'लोग चाहते हैं कि मैं राजनीतिक टिप्पणी करूं, लेकिन मेरे स्वभाव में यह है ही नहीं। मैं किसी की निंदा नहीं करता। इससे दूर ही रहता हूं।'

Updated on: 09 Dec 2017, 11:35 PM

highlights

  • किसी की निंदा करना मेरे स्वभाव के खिलाफ: वरुण गांधी
  • सुलतानपुर से बीजेपी के सांसद हैं वरुण गांधी

 

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर से सांसद वरुण गांधी ने कहा है कि राजनीतिक टिप्पणी करना उनके स्वभाव में नहीं है। वरुण गांधी ने कहा, 'लोग चाहते हैं कि मैं राजनीतिक टिप्पणी करूं, लेकिन मेरे स्वभाव में यह है ही नहीं। मैं किसी की निंदा नहीं करता। इससे दूर ही रहता हूं।'

वरुण ने शनिवार को जिले के लंभुआ विधानसभा क्षेत्र के कोथराकलां गांव में दो हजार जरूरतमंदों को कंबल बांटे। इस मौके पर उन्होंने कहा, 'गरीबों के आंसू पोछने से बड़ा कोई धर्म नहीं है। गरीबों की सेवा को ही अपना धर्म मानता हूं। धन दौलत कमाने से तो अच्छा है कि गरीबों की सेवा की जाए। इससे मन को शांति मिलती है।'

उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े निर्धन वर्ग के लोग स्वयं को अकेला न समझें। इसके बाद वरुण बीजेपी नेता ओमप्रकाश पांडेय बजरंगी के घर पहुंचे और उनके दिवंगत माता को श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने कहा, देश भर में हारी कांग्रेस गुजरात में भी हारेगी

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का 11वां सवाल, पूछा- शिक्षा केंद्रों का मोदीजी क्यों बेच दिया ईमान?