logo-image

एमपी के गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने रेप के लिए पोर्न वेबसाइट को बताया जिम्मेदार

देश में लगातार हो रही बलात्कार की घटनाओं के लिए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव ने पोर्न और पोर्न वेबसाइट्स को जिम्मेदार बताया है।

Updated on: 24 Apr 2018, 09:08 AM

नई दिल्ली:

देश में लगातार हो रही बलात्कार की घटनाओं के लिए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव ने पोर्न और पोर्न वेबसाइट्स को जिम्मेदार बताया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बलात्कार को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, 'ऐसी घटनाओं के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार पोर्न साइट्स ही है।'

भूपेंद्र यादव के मुताबिक रेप की घटनाओं की वजह जानने के लिए एक सर्वे करवाया गया जिसमें यह बात निकल कर सामने आया कि पोर्ट वेबसाइट्स की वजह से ही बलात्कार को बढ़ावा मिल रहा है। इसके बाद ऐसे 25 पोर्न वेबसाइट्स को बंद करवा दी गई है।

और पढ़ें: बंगाल पंचायत चुनाव से पहले TMC-BJP कार्यकर्ता भिड़े, एक की मौत

गौरतलब है कि 21 अप्रैल को इंदौर में छह महीने की बच्ची से बलात्कार और मर्डर का मामला सामने आया था जिसके कई संगठन पोर्न वेबसाइट्स पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं।

राज्य के गृह मंत्री यादव ने कहा, बच्चों पर पोर्न साइट्स का गलत असर पड़ता है यही रेप की घटनाओं के लिए जिम्मेदार होता है।

और पढ़ें: कानूनी जानकारों ने कहा- महाभियोग खारिज करने का फैसला सही, सुप्रीम कोर्ट में भी विपक्ष नहीं होगा सफल