logo-image

मध्य प्रदेश चुनाव: विपक्ष पर जमकर बरसे राहुल गांधी, नीरव-मेहुल से लेकर राफेल डील पर कहीं ये बातें

उन्होंने उज्जैन की जनसभा में कहा कि बीजेपी के लिए मेहुल भाई, नीरव भाई है, वहीं कांग्रेस के लिए वह महिला बहन है जिसे आर्थिक तंगी के कारण झूठा बिजली बिल न चुकाने पर जेल भेज दिया गया.

Updated on: 30 Oct 2018, 06:14 AM

नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लड़ाकू विमान राफेल की खरीदी में गड़बड़ी, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक को अचानक दो बजे रात में हटाने और रुपये मेहुल चोकसी द्वारा वित्तमंत्री अरुण जेटली की बेटी के बैंक खाते में कथित रूप से लाखों रुपये जमा कराए जाने जैसे मुद्दे उठाए. साथ ही जम्मू एवं कश्मीर में बढ़ती आतंकी घटनाओं के लिए केंद्र सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया. दो दिनी दौरे पर मध्यप्रदेश पहुंचे राहुल गांधी ने उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने के बाद दशहरा मैदान में जनसभा को संबोधित किया, इसके बाद इंदौर में रोड-शो किया.

उन्होंने उज्जैन की जनसभा में कहा कि बीजेपी के लिए मेहुल भाई, नीरव भाई है, वहीं कांग्रेस के लिए वह महिला बहन है जिसे आर्थिक तंगी के कारण झूठा बिजली बिल न चुकाने पर जेल भेज दिया गया.

राफेल लड़ाकू विमान खरीदी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'सीबीआई का डायरेक्टर राफेल मामले की जांच शुरू करने जा रहा था, जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाता. सबको पता चल जाता कि देश के चौकीदार ने क्या किया? मगर देश के चौकीदार ने रात को दो बजे डरकर, कांपते हुए सीबीआई डायरेक्टर को हटाया. मोदी डरते हैं कि जिस दिन सीबीआई में राफेल की इन्क्वायरी शुरू हुई, उस दिन सच सामने आ जाएगा.'

ये भी देखें: पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के लिए खोले दरवाजे: राहुल गांधी

उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार ने कहा था कि एचएएल के पास अनुभव है और उसे लड़ाकू हवाईजहाज बनाने का कांट्रैक्ट मिलेगा. हर हवाईजहाज की कीमत 526 करोड़ रुपये होगी। मगर ऐसा नहीं हुआ, कुछ और ही हो गया'

राहुल ने कहा, 'मोदीजी फ्रांस गए, उनके साथ अनिल अंबानी गए। राफेल डील से एचएएल को बाहर कर दिया गया. कारगिल की लड़ाई में पाकिस्तान की सेना पर जो हवाईजहाज बम गिरा रहे थे वे मिग-सुखोई और मिराज सरकारी एचएएल कंपनी ने ही बनाए थे.'

उन्होंने कहा कि एक महिला जो एक यूनिट तक बिजली नहीं जलाती, उसे एक लाख रुपये का झूठा बिजली बिल दिया जाता है, जब वह उसे चुका नहीं पाती तो उसे जेल भेज दिया जाता है, वहीं देश के वित्तमंत्री अरुण जेटली से संसद में 9500 करोड़ रुपये का चोर विजय माल्या मुलाकात करता है और उन्हें बताकर लंदन भाग जाता है.

राहुल ने आरोप लगाया कि हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी ने अरुण जेटली की बेटी के आईसीआईसीआई बैंक वाले खाते में लाखों रुपये जमा कराए हैं. यही वजह है कि प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री देश का करोड़ों रुपये लेकर भागे उद्योगपतियों को प्यार से 'भाई' कहते हैं.

कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि अगर एक अपराधी भाग जाता है तो सुरक्षा में तैनात सिपाही को निलंबित कर दिया जाता है, लेकिन देश के वित्तमंत्री पर कोई कार्रवाई नहीं होती.

राहुल ने आगे कहा कि सिर्फ माल्या ही नहीं, मेहुल चोकसी, नीरव मोदी हजारों करोड़ रुपये का कर्ज लेकर भाग जाता है, वहीं अनिल अंबानी की जेब में 35 हजार करोड़ रुपये डाल दिए जाते हैं. अमीरों का तो कर्ज भी माफ कर दिया जाता है, मगर किसानों का कर्ज माफ करने के लिए प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री तैयार नहीं हैं.

राहुल ने कहा, 'मैं झूठे वादे नहीं करता, हमने कर्नाटक और पंजाब में किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था, जिसे पूरा किया गया. मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा, अगर मुख्यमंत्री ऐसा नहीं करेगा तो उसे बदलकर दूसरा मुख्यमंत्री बनाया जाएगा.'

कांग्रेस प्रमुख ने कश्मीर की सुरक्षा को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा, 'पूर्व सैन्य अधिकारी कहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर के दरवाजे आतंकवादियों के लिए खोल दिए हैं, कश्मीर को जला दिया है.'

उन्होंने कहा कि सैन्य अधिकारी प्रधानमंत्री मोदी की कार्यशैली से बेहद दुखी हैं, मोदी हर जगह जाकर झूठ बोलते हैं कि 'वन रैंक-वन पेंशन' लागू कर दिया, जो कि अब तक नहीं मिला है। दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की गतिविधियां बढ़ गई हैं। कश्मीर जल रहा है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने उज्जैन की क्षिप्रा नदी की सफाई पर खर्च की गई रकम का जिक्र करते हुए इस नदी के पानी से भरी बोतल दिखाते हुए कहा, 'क्षिप्रा नदी की सफाई पर 400 करोड़ रुपये खर्च दिखाया गया, मगर हुआ क्या? बोतल का यह पानी सब कुछ बताता है. अगर मंत्री को यह पानी पिला दिया जाए तो वह बेहोश हो जाएगा.'

और पढ़ें: राफेल को लेकर रविशंकर प्रसाद का कांग्रेस पर हमला, कहा यूपीएम की वजह से मजबूत नहीं हो पाई वायुसेना

राहुल ने प्रधानमंत्री, सरकार के मंत्रियों और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर मुद्दों को भटकाने का आरोप लगाया और कहा, 'वे सर्जिकल स्ट्राइक की बात करेंगे, मगर यह नहीं बताएंगे कि सैनिकों के लिए उन्होंने क्या किया. कश्मीर में कोई राजनेता नहीं मारा जाता, हर रोज हमारे जवान मारे जाते हैं.'

रैली के मंच पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया और कई अन्य नेता भी मौजूद रहे.  इन नेताओं ने भी राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार, किसानों की समस्याओं और युवाओं को रोजगार न मिलने का जिक्र किया और जनता से सत्ता परिवर्तन का आह्वान किया.