logo-image

भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto E4 Plus स्मार्टफोन, 5000 एमएचए की बैट्री से होगा लैस

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला जल्द ही भारत में अपने नये मॉडल मोटो ई4 प्लस को लॉन्च करने वाली है।

Updated on: 03 Jul 2017, 11:50 PM

नई दिल्ली:

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला जल्द ही भारत में अपने नये मॉडल मोटो ई4 प्लस को जुलाई के अंत तक लॉन्च करने वाली है। मोटोरोला कंपनी चीनी की टेक कंपनी लेनेवो की स्वामित्व वाली कंपनी है।

मोटो ई3, ई3 प्लस और मोटो ई3 पॉवर के बाद ग्राहक मोटो ई4 प्लस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कंपनी ने मोटो ई4 प्लस को लेकर एक वीडियो जारी किया है जिसमें बताया गया है कि ये नया स्मार्टफोन 5000 एमएच की बैट्री से लैस होगा। यहां देखिए वीडियो

जानिए मोटो ई4 प्लस में और क्या होगा खास

1. रिपोर्ट के मुताबिक मोटो ई4 प्लस में 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले होगा जिसका रिजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल होगा।

2. बात अगर फोन के प्रोसेसर की करें तो दावा किया जा रहा है कि फोन 425 स्नैपड्रैगन से लैस होगा।

3. रिपोर्ट के मुताबिक फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा।

4. फोन बिना चार्ज किए ज्यादा समय तक चले इसके लिए 5000 एमएचए की बैट्री लगाई गई है।

5. अमेरिका में मोटो ई4 प्लस को 16 जीबी और 32 जीबी मेमोरी के दो वैरिएंट में उतारा गया तो उम्मीद जताई जा रही है कि भारत में भी इसे दो वैरिएंट में ही लॉन्च किया जाएगा। हालांकि दोनों ही मॉडल में 2 जीबी रैम ही होगा।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयार इज़राइल, सायबर सुरक्षा पर होगी बात

फोन के अगर कीमत की बात करें तो कंपनी ने अपनी इसका खुलासा नहीं किया है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि कीमत 8 से 10 हजार रुपये के बीच हो सकती है।

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने 25 हफ्ते की गर्भवती महिला को दी गर्भपात की इजाज़त