logo-image

सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने अपने विवादित बयान पर मांगी माफी

समाजवादी पार्टी के नेता और और राज्यसभा के सांसद नरेश अग्रवाल ने सदन में दिये गए अपने बयान पर माफी मांग ली है।

Updated on: 19 Jul 2017, 05:41 PM

नई दिल्ली:

समाजवादी पार्टी के नेता और और राज्यसभा के सांसद नरेश अग्रवाल ने सदन में दिये गए अपने बयान पर माफी मांग ली है। उन्होंने कहा है कि उनके बयान से अगर भावनाएं आहत हुई हैं तो वो माफी मांगते हैं।

उन्होंने राज्यसभा में एक बयान दिया था जिससे विवाद बढ़ गया था। उनके बयान को राज्यसभा की कार्यवाही से हटा दिया गया है। इसलिये उसका जिक्र नहीं किया जा सकता है। उनके बयान पर वित्तमंत्री अरुण जेटली ने माफी की मांग की थी।

नरेश यादव ने कहा, 'अगर उनके बयान से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो वे माफी मांगते हैं।'

उन्होंने कहा, 'मैंने राज्यसभा में जो कुछ भी कहा वो एक धर्मशाला में पढ़ा था।'

और पढ़ें: इस तस्वीर को लोगों ने बताया 'गैर-इस्लामिक', मो.शमी हुए ट्रोल

राज्यसभा में उनके बयान से हंगामा हुआ था और बीजेपी और दूसरे दलों के सांसदों ने उनसे माफी मांगने के लिये कहा।

और पढ़ें: राहुल का मोदी सरकार पर हमला, कहा- किसानों पर एक मिनट बात नहीं करते