logo-image

अठावले ने कहा, दलित विरोधी नहीं है मोदी सरकार

केंद्रीय समाजिक अधिकारिता न्याय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि मोदी सरकार दलित विरोधी नहीं है।

Updated on: 01 Oct 2017, 05:55 AM

highlights

  • केंद्रीय मंत्री अठावले ने कहा, दलित विरोधी नहीं है मोदी सरकार
  • अठावले ने कहा, आरक्षण के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं कर रही है सरकार

नई दिल्ली:

केंद्रीय समाजिक अधिकारिता न्याय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष रामदास अठावले ने कहा है कि मोदी सरकार दलित विरोधी नहीं है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में भी दलितों के लिए आरक्षण की सीमा कम नहीं होगी।

रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष रामदास अठावले ने कहा, 'मोदी सरकार दलित विरोधी नहीं है। दलितों के लिए लागू आरक्षण में मोदी सरकार कानून के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं कर रही है।'

इस कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस भी मौजूद थे। बाबा साहेब को याद करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में उनका बहुत बड़ा योगदान है।

फड़नवीस ने कहा, 'अंबेडकर हमारे राष्ट्र के निर्माता है और हमारे देश के निर्माण में बहुत बड़ा योगदान दिया है।' मुख्यमंत्री ने भी इस बात पर जोर दिया कि मोदी सरकार आरक्षण को लेकर संविधान के साथ कोई बदलाव नहीं कर रही है।

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय सड़क निर्माण मंत्री नितिन गडकरी ने भी आरक्षण के मुद्दे पर अपने विचारों को रखा। उन्होंने मुख्यमंत्री और अठावले के विचारों को दोहराया।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें