logo-image

मुसलमानों को अजान के वक्त लाउडस्पीकर की जरूरत क्यों?: राज ठाकरे

अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे ने शुक्रवार को एक और बड़ा बयान दिया है।

Updated on: 27 Jul 2018, 10:53 PM

नई दिल्ली:

अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे ने शुक्रवार को एक और बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने मुस्लिम समुदाय पर अजान के वक्त लाउडस्पीकर के प्रयोग को लेकर सवाल उठाए हैं।

राज ठाकरे ने कहा, 'मैं हमेशा मुस्लिमों से पूछता हूं कि अजान के लिए आपको लाउडस्पीकर्स की जरूरत क्यों पड़ती है। क्या आपको दिखावा करने की जरूरत है? अगर आप नमाज अदा करना चाहते हैं तो इसे घर पर भी कर सकते हैं, इसके लिए सड़कों पर बैठने की जरूरत क्या है?' 

गौरतलब है कि ठाकरे अक्सर अपने बयानों और पार्टी के दबंग स्वाभाव वाले कामों के लिए सुर्खियों में रहते हैं।

और पढ़ें: पश्चिम बंगाल: लोकायुक्‍त विधेयक में संशोधन कर घिरी ममता सरकार, बीजेपी ने बोला हमला

बता दें कि पिछले साल मुंबई के विक्रोली इलाके में मराठी साइनबोर्ड न लगाने के मुद्दे को लेकर भी दुकानदारों के साथ झड़प हुई थी जिसमें महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (एमएनएस) के 4 कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए थे।

कार्यकर्ताओं की पिटाई पर पार्टी के मुखिया राज ठाकरे ने लताड़ते हुए कहा था, 'मुझे ऐसे कार्यकर्ता चाहिए जो दूसरों को पीटते हैं, खुद नहीं पिटते।'

और पढ़ें: GST ने 'कांग्रेस लीगेसी टैक्स' से दिलाई मुक्ति, 28 प्रतिशत का स्लैब जल्द हो जाएगा खत्म: जेटली