logo-image

जम्मू-कश्मीर: श्रम मंत्री ने कहा, प्रदेश में 80 हजार से ज्यादा पढ़े-लिखे बेरोजगार

जम्मू-कश्मीर के श्रम मंत्री हसीब द्राबु ने कहा कि राज्य में कुल 87,650 पढ़े लिखे युवा बेरोजगारों को चिन्हित किया गया है। इन युवाओं को जिला रोजगार एवं परामर्श केंद्र पर रजिस्टर किया गया है।

Updated on: 22 Jan 2018, 08:37 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के श्रम मंत्री हसीब द्राबु ने कहा कि राज्य में कुल 87,650 पढ़े लिखे युवा बेरोजगारों को चिन्हित किया गया है। इन युवाओं को जिला रोजगार एवं परामर्श केंद्र पर रजिस्टर किया गया है।

विधानसभा में लिखित रूप में जवाब पेश करते हुए द्राबु ने कहा कि 41,981 युवा बेरोजगारों को कश्मीर डिविजन में और 45,669 युवा बेरोजगारों को जम्मू डिविजन में चिन्हित किया गया है।

द्राबु ने कहा, 'यह सभी रजिस्ट्रेशन स्वैच्छिक रूप से किए गए हैं, इनके अलावा असली संख्या और भी ज्यादा हो सकती है।' उन्होंने कहा कि हम युवाओं को रोजगार मुहैया कराने की दिशा में कई अहम कदम उठा रहे हैं। ताकि सरकारी और प्राइवेट जॉब्स युवाओं को मिल सकें।

और पढ़ें: AAP विधायकों ने अयोग्यता पर रोक लगाने वाली याचिका वापस ली

रोजगार एवं परामर्श केंद्रों में से जम्मू जिले में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं। यह संख्या 11,027 तक पहुंच गया है। वहीं सबसे कम रजिस्ट्रेशन बड़गाम जिले में कुल 1,188 हुए हैं।

द्रुबा ने जानकारी देते हुए सदन में बताया कि 26,213 ऐसे युवा हैं जिन्होंने इंटर मीडिएट (10+2), 17,351 ग्रेजुएट हैं और 6,586 पोस्ट ग्रेजुएट हैं। इनके अलावा 3,286 डिप्लोमा होल्डर हैं, 2,877 डिग्री होल्डर हैं और कुल 2,104 आईटीआई ट्रेंड हैं।

और पढ़ें: सीएम महबूबा ने दिए संकेत, दूसरी बार पथराव में शामिल लोगों को दिया जाएगा क्षमादान