logo-image

पीएम मोदी के मंत्री ने भारतीय सेना में पिछड़ों के लिए आरक्षण की मांग की

अठावले ने एक बार फिर आरक्षण का राग छेड़ दिया है। अठावले ने भारतीय सेना में पिछड़ी जातियों के लिए आरक्षण की मांग की है।

Updated on: 20 Aug 2017, 12:19 PM

नई दिल्ली:

मोदी सरकार के मंत्री रामदास अठावले ने एक बार फिर आरक्षण का राग छेड़ दिया है। अठावले ने भारतीय सेना में पिछड़ी जातियों के लिए आरक्षण की मांग की है।

केंद्रीय मंत्री अठावले ने कहा, 'मैंने भारतीय सेना में पिछड़े वर्गों के लोगों को आरक्षण देने के लिए पीएम मोदी से अपील की है।' वे भारतीय क्रिकेट टीम में भी एससी-एसटी खिलाड़ियों के लिए भी आरक्षण की मांग कर चुके हैं।

इससे पहले उन्होंने कहा था कि देश में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के लिये आरक्षण की जरूरत है। अठावले को महाराष्ट्र में दिलत नेता के तौर पर पहचाना जाता है।

अठावले मोदी सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री हैं। शनिवार को पीएम मोदी से अपील करते हुए अठावले ने कहा था कि भारतीय सेना में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों को आरक्षण दी जाए।

बाबासाहेब भीमराव रामजी अम्बेडकर के कथनों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने देश की सेवा करनी चाहिए।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें