logo-image

जम्मू-कश्मीर में पुलिसकर्मियों के 11 रिश्तेदार अगवा, भड़के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला

आतंकवादियों ने जम्मू -कश्मीर में शुक्रवार को पुलिकर्मियों के दो और रिश्तेदारों को अगवा कर लिया, जिससे पिछले तीन दिनों में अगवा हुए लोगों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है।

Updated on: 31 Aug 2018, 06:23 PM

नई दिल्ली:

आतंकवादियों ने जम्मू -कश्मीर में शुक्रवार को पुलिकर्मियों के दो और रिश्तेदारों को अगवा कर लिया, जिससे पिछले तीन दिनों में अगवा हुए लोगों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला इसे 'चिंताजनक' बताया है। यहां तक कि जब सुरक्षा बल बंधकों को सुरक्षित रूप आतंकवादियों की कैद से छुड़ाने की रणनीति पर काम कर रहे हैं, तब सोशल मीडिया पर हिजबुल के ऑपरेशनल कमांडर रियाज नाइकू द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि अब से आतंकवादी 'आंख के बदले आंख की नीति अपनाएंगे।' बयान में कहा गया, 'पुलिस ने हमें आंख के बदले आंख और कान के बदले कान की नीति का पालन करने के लिए मजबूर किया है।'

नाइकू के पिता को दो दिन पहले पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसने कहा, 'पुलिसकर्मियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी नौकरियों को छोड़ दें या खराब से खराब स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहें।'

अगवा हुए रिश्तेदारों में पुलिस अधिकारियों के नौ बेटे और दो भाई शामिल हैं। अपहरण की नई घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, '11 अपहरण! यह घाटी की स्थिति का एक बहुत ही चिंताजनक प्रतिबिंब है।'

उन्होंने कहा कि इससे खराब क्या हो सकता है कि जो लोग और नेता सुरक्षा बलों के बारे में जरूरत से ज्यादा मुखर हैं, वे इन अपहरणों पर चुप हैं।