logo-image

अलगाववादियों को महबूबा के समर्थन ने थिरुमणि की ली जान: रेणुका शहाणे

अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने कहा है कि यह जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती द्वारा अलगाववादियों का समर्थन है, जिसने एक पर्यटक आर. थिरूमणि की हत्या करा दी।

Updated on: 09 May 2018, 12:19 AM

नई दिल्ली:

अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने कहा है कि यह जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती द्वारा अलगाववादियों का समर्थन है, जिसने एक पर्यटक आर. थिरूमणि की हत्या करा दी।

शहाणे ने कहा कि 'अपना सिर शर्म से झुकाने की बजाय' महबूबा को 'उनकी (थिरूमणि की) हत्या करने वाले लोगों को फांसी देनी चाहिए।'

रेणुका ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया, 'थिरूमणि छुट्टी मनाने गए थे लेकिन कश्मीर के पत्थरबाजों ने उनकी हत्या कर दी। वह सिर्फ 21 साल के थे।

महबूबा मुफ्ती महज आप को अपना सिर शर्म से झुकाने से काम नहीं चलेगा, बल्कि उनकी हत्या करने वाले लोगों को फांसी देना चाहिए। अलगाववादियों व आतंकवादियों के प्रति आपके मौन समर्थन की वजह से उन्हें जान गवानी पड़ी।'

श्रीनगर-गुलमर्ग मार्ग पर सोमवार को नरबल में एक पर्यटक वाहन पर पत्थरबाजों के हमले में चेन्नई के थिरूमणि घायल हो गए। थिरूमणि को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

और पढ़ें: विजय माल्या को झटका, ब्रिटेन में 1.55 बिलियन डॉलर का मुकदमा हारा