logo-image

मेघालय में बीजेपी के मुख्यालय पर पेट्रोल बम से हमला, पार्टी नेताओं ने गृह मंत्री को लिखी चिट्ठी

मेघालय की राजधानी शिलांग में अज्ञात लोगों ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मुख्यालय पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया

Updated on: 07 Jan 2019, 07:41 PM

नई दिल्ली:

मेघालय की राजधानी शिलांग में अज्ञात लोगों ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मुख्यालय पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया. मुख्यालय पर हुए हमले को लेकर बीजेपी ने कहा है कि हम किसी भी तरह की हिंसा की निंदा करते हैं. हम गृह मंत्री को चिट्ठी लिखकर इस हमले के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे. गौरतलब है कि मेघायल में एनपीपी औय यूडीपी के नेतृत्व वाली गठबंधन में बीजेपी भी शामिल है और इसी गठबंधन की वहां सरकार भी चल रही है.

6 मार्च को नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के अध्यक्ष कोनराड संगमा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इस मौक़े पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे.

राजनाथ सिंह ने कोनराड संगमा को बधाई देते हुए कहा था कि, 'मैं उन्हें बधाई देता हूं. पहले ऐसी सोच थी कि उत्तर-पूर्व में केवल कांग्रेस ही सरकार बना सकती है लेकिन अब बीजेपी को जीत मिलने के बाद सोच में बदलाव देखा जा रहा है.'

बता दें कि रविवार को कोनराड संगमा ने गवर्नर से मुलाकात कर 60 सदस्यीय विधानसभा में 34 विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश किया था. संगमा ने कहा, 'मेरे पास संख्याबल होने के कारण राज्यपाल ने राज्य में सरकार बनाने के लिए मुझे आमंत्रित किया है.'राज भवन के एक अधिकारी इसकी पुष्टि करते हुए कहा, 'राज्यपाल ने सरकार बनाने के लिए कोनराड संगमा को आमंत्रित किया है, क्योंकि उनके पास 34 विधायकों का समर्थन है.'

गौरतलब है कि मेघालय में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला था. कांग्रेस 21 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी, जबकि एनपीपी को 19 और बीजेपी को 2 सीटें मिली है. वहीं, अन्य के खाते में 17 सीटे हैं. कांग्रेस और बीजेपी लगातार UDP के संपर्क में थे, जिनके 6 विधायक हैं. यूडीपी ने अंत में किंगमेकर की भूमिका निभाते हुए कोनराड संगमा की NPP को समर्थन देने का फैसला किया.