logo-image

मायावती का बीजेपी पर हमला कहा- आरएसएस के लिए प्रधानमंत्री निवास का हो रहा है इस्तेमाल

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर हमला बोलते हुए उनपर सस्ती राजनीति करने का आरोप लगाया है।

Updated on: 28 Dec 2017, 02:38 AM

नई दिल्ली:

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर हमला बोलते हुए उनपर सस्ती राजनीति करने का आरोप लगाया है। मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री निवास को भी आज राजभवन की तरह भाजपा व आरएसएस की गतिविधि के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।

मायावती ने अपने बयान में बुधवार को कहा, 'शहरी निकाय के चुनाव के बाद सस्ती राजनीति की शुरुआत स्वयं प्रधानमंत्री मोदी ने की जब उन्होंने केवल भाजपा के विजयी मेयरों को 'प्रधानमंत्री निवास' में दावत पर बुलाया।'

शादी के बाद क्रिकेट में लौटना मुश्किल नहीं क्योंकि यह खेल मेरे खून में: विराट कोहली

उन्होंने कहा कि बीजेपी महापौरों के लिए अगर यह कार्यक्रम भाजपा के मुख्यालय में आयोजित किया जाता तो ठीक था, लेकिन प्रधानमंत्री निवास में इसका आयोजन हुआ जो बताता है कि उत्तर प्रदेश राजभवन की तरह भाजपा व आरएसएस की गतिविधि के लिए प्रधानमंत्री निवास का इस्तेमाल किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: आदर्श घोटाले के नाम पर कांग्रेस की छवि की गई खराब: चव्हाण