logo-image

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने संसद में उठाया EVM में गड़बड़ी का मामला, कहा- धांधली कर चुनाव जीतना है तो वोटिंग का क्या मतलब

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में इवीएम में गड़बड़ी का मुद्दा संसद में उठाया।

Updated on: 21 Mar 2017, 02:01 PM

नई दिल्ली:

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में इवीएम में गड़बड़ी का मुद्दा संसद में उठाया। उन्होंने राज्यसभा में कहा कि यदि चुनाव धांधली करके ही जीतना है तो चुनाव कराने का कोई मतलब नहीं रह जाता।

राज्यसभा में बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा, 'यदि चुनावों के दौरान ईवीएम में धांधली ही करना है तो फिर वोटिंग कराने का कोई मतलब नहीं रह जाता।'

मायावती ने राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान कहा, "प्रतिनिधि जनता की पसंद के होने चाहिए, ईवीएम की पसंद के नहीं।"

उन्होंने कहा, "लोकतंत्र की हत्या हुई है।"

सत्ता पक्ष के सदस्यों ने मायावती की टिप्पणियों का जोरदार विरोध किया।

केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा, "जनादेश का सम्मान किया जाना चाहिए।"

राज्यसभा के उपसभापति पी.जे. कुरियन ने उन्हें शांत करने की कोशिश करते हुए कहा कि चुनाव सुधारों के मुद्दे पर बुधवार को चर्चा होनी है और इस मुद्दे पर तब चर्चा की जा सकती है।

और पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य में मंत्रियों के विभाग बंटवारे को लेकर टकराव

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश चुनाव परिणाम आने के बाद से ही ईवीएम में गडड़बड़ी होने का मामला उठाया था। उन्होंन इस संबंध में चुनाव आयोग को चिट्ठी भी लिखा और इसकी जांच कराने की मांग की थी।

और पढ़ें: योगी आदित्यनाथ ने कहा, दिसंबर तक 30 जिलों को खुले में शौच से मुक्त बनाए अधिकारी

हालांकि चुनाव आयोग ने ईवीएम में किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया था।

मायावती के बाद दूसरे राजनीतिक दलों भी ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर उनका समर्थन किया था।

और पढ़ें: पाकिस्तान ने की मांग, कश्मीर में बन रहे जलविद्युत परियोजनाओं के बारे में जानकारी साझा करे भारत