logo-image

बेंगलुरु: 5 मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिरने से 3 मज़दूरों की मौत, कई अन्य के दबे होने की आशंका

हरालुर के पास सारजापुर रोड के कसावनहल्लि में हुई इस दुर्घटना में अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है। मज़दूरों को बाहर निकालने का काम जारी है।

Updated on: 15 Feb 2018, 07:25 PM

नई दिल्ली:

बेंगलुरु में एक 5 मंजिला निर्माणाधीन इमारत के गिरने से तीन मज़दूरों की मौत हो गई है जबकि एक अन्य मजदूर गंभीर रुप से घायल है।

हरालुर के पास सारजापुर रोड के कसावनहल्लि में हुई इस दुर्घटना में अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है। मज़दूरों को बाहर निकालने का काम जारी है।

शुरुआत में वहां रह रहे आस-पास के लोगों ने मज़दूरों को बाहर निकालना शुरू किया, वहीं दूसरी तरफ स्थानीय निवासियों ने पुलिस और बचाव दल को फोन कर तुरंत ही इस घटना की जानकारी दी।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर मज़दूरों को बचाने का काम शुरू कर दिया।

मेयर संपत राज ने इस इमारत की जानकारी देते हुए बताया 'यहां पर पांच मंजिला इमारत बनाया जा रहा था जबकि सिर्फ तीन मंजिला इमारत बनाने की ही अनुमति दी गई थी।'

रिपोर्ट्स के मुताबिक 6 सालों से इमारत बनाने का काम चल रहा था। जबकि पिछले 2 सालों से किसी कारणवश काम रोक दिया गया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह इमारत किसी अहमद नाम के शख़्स का है जो केरल का रहने वाला है।

और पढ़ें- PNB धोखाधड़ी: बिजनेसमैन का दावा, PMO ने सुनी होती शिकायत तो नहीं भाग पाता 'घोटालेबाज' नीरव मोदी