logo-image

गोवा में मनोहर पर्रिकर सरकार को फ्लोर टेस्ट से पहले मिला एक और निर्दलीय MLA का समर्थन

मंगलवार को एक और निर्दलीय विधायक का गोवा की बीजेपी सरकार में शामिल होना मनोहर पर्रिकर के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

Updated on: 15 Mar 2017, 07:51 AM

highlights

  • अब बीजेपी के पास 40 सदस्यीय विधानसभा में 22 विधायक हो गए हैं, निर्दलीय विधायक रोहन खौंटे और गोविंद गावडे पहले ही कर चुके हैं समर्थन 
  • राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने बहुमत साबित करने के लिए दिया था 15 दिन का समय, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार गुरुवार को होगा फ्लोर टेस्ट 

नई दिल्ली:

गोवा में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके मनोहर पर्रिकर की गुरुवार को अग्निपरीक्षा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार गोवा में मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार को बहुमत साबित करना है। ऐसे में मंगलवार को एक और निर्दलीय विधायक का गोवा की बीजेपी सरकार में शामिल होना मनोहर पर्रिकर के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

इसके साथ ही बीजेपी के पास कुल विधायकों की संख्या 22 हो गई, जो बहुमत साबित करने के लिए काफी है। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पर्रिकर ने कहा, 'पिछले दो दिनों से इसे लेकर अटकले थीं कि क्या बीजेपी के पास बहुमत का आंकड़ा है और आज हमारे पास 22 विधायक हैं।'

एक सवाल के जवाब में पर्रिकर ने कहा कि एक और निर्दलीय विधायक ने सरकार का समर्थन किया है और अब उनके पास 40 सदस्यीय विधानसभा में 22 विधायक हो गए हैं। निर्दलीय विधायक रोहन खौंटे और गोविंद गावडे पहले ही बीजेपी नीत सरकार का समर्थन कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें, मनोहर पर्रिकर ने गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार 16 मार्च को साबित करेंगे बहुमत

बता दें कि 14 मार्च को पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने चौथी बार गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके साथ ही पर्रिकर को राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने सदन में बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय दिया था, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार अब गुरुवार को फ्लोर टेस्ट पास करना होगा।

ये भी पढ़ें, SC बोला 16 को फ्लोर टेस्ट कराओ; कांग्रेस से पूछा- राज्यपाल के पास क्यों नहीं गये

मुख्यमंत्री पर्रिकर के अलावा बीजेपी के कोटे से दो मंत्री बने हैं, जबकि सहयोगी दलों जीएफपी को तीन, एमजीपी को दो और निर्दलीय विधायकों को दो मंत्री पद दिए गए हैं।