logo-image

मणिपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर IED धमाका, 3 जवान घायल

मणिपुर के खुदेंगथापी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 102 पर आईईडी (IED) विस्फोट होने की खबर है। इस धमाके में 3 जवान घायल हो गए हैं।

Updated on: 03 Jun 2017, 09:36 PM

नई दिल्ली:

मणिपुर के खुदेंगथापी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 102 पर आईईडी (IED) विस्फोट होने की खबर है। इस धमाके में 3 जवान घायल हो गए हैं।

इससे पहले मणिपुर के तेंगनौपल जिले में आतंकियों ने आईईडी (IED)विस्फोट किया था जिसमें क्षेत्रीय सेना के दो जवानों की मौत हो गयी थी और कई जवान घायल हो गए थे।

सेना, असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस समेत सुरक्षा बल घने जंगल तथा नजदीकी इलाकों में आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चला रहे हैं।

यह क्षेत्र भारत-म्यांमार सीमा से 23 किमी दूर स्थित है और मोरेह पुलिस थाना क्षेत्र के दायरे में आता है।

और पढ़ें: भारत में मुस्लिम की दूसरी बड़ी आबादी, लेकिन आईएस को नहीं करने दी घुसपैठ: राजनाथ सिंह

और पढ़ें: EVM हैकेथॉन से भागी CPM-NCP, चुनाव आयोग ने दोनों पार्टी की आशंकाओं को किया दूर