logo-image

लोकसभा की गैलरी में एक शख्स ने लगाए भारत माता की जय के नारे, बाहर किया गया

लोकसभा की कार्यवाही देखने आए एक शख्स ने दर्शक दीर्घा (विज़िटर्स गैलरी) में नारे लगाने लगा। जिसे सुरक्षा कर्मी तुरंत बाहर लेकर चले गए।

Updated on: 05 Jan 2018, 02:10 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा की कार्यवाही देखने आए एक शख्स ने दर्शक दीर्घा (विज़िटर्स गैलरी) में नारे लगाने लगा। जिसे सुरक्षा कर्मी तुरंत बाहर लेकर चले गए।

करीब 11:30 बजे प्रश्नकाल के दौरान किसानों की कर्जमाफी पर पूछे गए एक सवाल का जवाब वित्त मंत्री अरुण जेटली ने समाप्त किया। उनका जवाब खत्म होते ही वो शख्स 'भारत माता की जय' के नारे लगाने लगा।

उसे तीन सुरक्षा कर्मियों ने पकड़कर बाहर निकाला। सदन की कार्यवाही में कोई बाधा नहीं पहुंची क्योंकि सांसदों को इस घटना की जानकारी नहीं मिली।

उस शख्स की पहचान नहीं हो पाई है लेकिन लोकसभा अध्यक्ष अब फैसला करेंगी कि उसे छोड़ दिया जाए या फिरउसके खिलाफ केस दायर किया जाए।

सरक्षा के तौर पर विजिटर्स गैलरी की सामने की दो लाइनें खाली रखी जाती हैं। इन पर सुरक्षा कर्मी सादी वर्दी में होते हैं।

इससे पहले भी 25 नवंबर, 2016 को भी एक व्यक्ति ने लोकसभा के सदन में कूदने की कोशिश की थी।

और पढ़ें: भीमा-कोरेगांव हिंसा: जिग्नेश बोले, दलित अत्याचार पर PM तोड़ें चुप्पी