logo-image

असम: भाई का शव साइकिल पर ले जाता दिखा शख्स, सीएम सोनोवाल का है विधानसभा क्षेत्र

असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के विधानसभा क्षेत्र मजुली में एक शख्स अपने 18 वर्षीय भाई का शव साइकिल में बांध कर ले जा रहा है।

Updated on: 19 Apr 2017, 12:13 PM

highlights

  • असम के मजुली में भाई का शव साइकिल पर ले जाता दिखा शख्स
  • मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल का विधानसभा क्षेत्र है मजुली

नई दिल्ली:

ओडिशा के कालाहांडी जैसा ही मामला असम में सामने आया है। जहां मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के विधानसभा क्षेत्र मजुली में एक शख्स अपने 18 वर्षीय भाई का शव साइकिल में बांध कर ले जा रहा है।

मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने इस मामले की जांच के आदेश दिये हैं और राज्य के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के लिए कहा है।

खराब सड़क और नदी पर लकड़ी का पुल होने की वजह से कोई गाड़ी वाला जाने के लिए तैयार नहीं था। जिसके बाद युवक भाई के शव को साइकिल में बांधकर अस्पताल से गांव पहुंचा।

तस्वीरों में देख सकते हैं कि युवक का शव कपड़ों में लिपटा है और युवक पुल को साइकिल से पार कर रहा है। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक मरने वाला युवक लखीमपुर जिले के बालिजान गांव का रहने वाला था।

और पढ़ें: अपना घर जलाकर बेटियों ने किया मां का अंतिम संस्कार

गांव से अस्पताल की दूरी आठ किलोमीटर है। जहां बालिजान गांव के युवक की मौत हो गई थी।

ओडिशा के कालाहांडी में भी इसी तरह दाना मांझी को पत्नी का शव कंधे पर ले जाना पड़ा था। पिछले साल हुई इस घटना पर देश भर में बहस हुई थी और स्वास्थ्य सेवाओं और गरीबी पर बहस हुई थी।

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें