logo-image

ईद के कारण नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी

पश्चिम बंगला की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 16 जून को नीति आयोग की होने वाली बैठक में भाग नहीं लेंगी।

Updated on: 03 Jun 2018, 12:17 AM

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगला की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 16 जून को नीति आयोग की होने वाली बैठक में भाग नहीं लेंगी। उन्होंने बताया कि ईद के कारण वह इस मीटिंग में हिस्सा नहीं ले पाएंगी।

बैठक में राज्य के तरफ से किसी प्रतिनिधी को शामिल होने को लेकर भी साफ कर दिया कि उनके तरफ से कोई भी व्यक्ति पश्चिम बंगाल की ओर से शामलि नहीं होगा।

ममता बनर्जी ने कहा, 'मुझे बैठक को लेकर पत्र के माध्यम से सूचना मिली है। कैलेंडर के अनुसार 16 जून को ईद के कारण राष्ट्रीय अवकाश है। इस स्थिति में राज्य से बाहर कैसे जा सकता हूं।'

उन्होंने कहा, 'सभी पर्व त्योहार मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं। जितना दुर्गा पूजा जरूरी है उतना ही आवश्यक ईद है। मैं अपने राज्य के लोगों को ऐसे समय में नहीं छोड़ सकता हूं।'

हालांकि चांद न दिखने की स्थिति को लेकर उन्होंने कुछ भी नहीं कहा।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें