logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

माझेरहाट पुल हादसे के लिए ममता बनर्जी ने इस डिपार्टमेंट को बताया दोषी, किया ये बड़ा ऐलान

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने माझेरहाट में हुए पुल हादसे को लेकर सफाई दी है। उन्होंने इसके लिए PWD को कसूरवार ठहराया है. इसके साथ ही ममता बनर्जी ने पुराने पुल को तोड़कर नए पुल बनाने का फैसला लिया है. नया पुल एक साल के भीतर तैयार कर लिया जाएगा.

Updated on: 14 Sep 2018, 08:53 PM

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने माझेरहाट में हुए पुल हादसे को लेकर सफाई दी है। उन्होंने इसके लिए PWD को कसूरवार ठहराया है. इसके साथ ही ममता बनर्जी ने पुराने पुल को तोड़कर नए पुल बनाने का फैसला लिया है. नया पुल एक साल के भीतर तैयार कर लिया जाएगा.

सीएम बनर्जी ने कहा 'PWD ने माझेरहाट पुल के हालात के बारे में 2016 में जानकारी दी थी और उन्हें मरम्मत के लिए कहा गया था. PWD ने मरम्मत का काम शुरू नहीं किया. इसलिए इस पुल हादसे के लिए PWD जिम्मेदार है.'

इसके आगे बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि PWD की लापरवाही के साथ जांच कमेटी ने इस हादसे के लिए मेट्रो निर्माण को भी जिम्मेदार बताया है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.'

बता दें कि दक्षिण कोलकाता के माझेरहाट में कुछ दिन पहले पुल गिर गया था जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी, वहीं 19 लोग जख्मी हो गए थे.

और पढ़ें : पश्चिम बंगाल: कोलकाता के माझेरहाट पुल ढहने के बाद सिलिगुड़ी में भी गिरा पुल, एक घायल