logo-image

ममता बनर्जी का BJP को चुनौती, कहा- देखते हैं कैसे बंगाल में NRC जारी करते हैं

बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष की ओर से एनसीआर मुद्दे पर दिए बयान का टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने जोरदार प्रहार किया हैं।

Updated on: 02 Aug 2018, 07:02 PM

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर(NRC) पर सियासी उठापटक जारी है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार इस मुद्दे को लेकर हमलावर नजर आ रही हैं, तो बीजेपी भी पलटवार करने से पीछे नहीं है। इस बीच एनआरसी के मुद्दे पर ही असम तृणमूल कांग्रेस (TMC) अध्यक्ष द्विपेन पाठक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष की ओर से एनआरसी मुद्दे पर दिए बयान का टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने जोरदार प्रहार किया हैं।

और पढ़ें : मल्लिकार्जुन खड़गे ने की SC/ST Act बिल को जल्द लाने की मांग, जवाब में बोले राजनाथ सिंह- इसी सत्र में लाने जा रहे हैं बिल

ममता बनर्जी ने कहा, ‘वो होते कौन हैं ? उनकी प.बंगाल में पहचान क्या हैं? उन्हें कोई नहीं जानता है। वे सिर्फ उपद्रवी हैं। उनका अस्तित्व ही सवालों में है और वो एनआरसी यहां लागू करने की बात करते हैं। मैं देखती हूं कि वो कैसे इस मुद्दे पर यहां हस्तक्षेप करते हैं।‘

गौरतलब है कि बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा था कि अगर उनकी सरकार पं.बंगाल में आती है तो असम की तरह यहां पर भी एनआरसी जारी किया जाएगा।

इधर, ममता बनर्जी के बयान से असहमत असम राज्य में टीएमसी अध्यक्ष द्विपेन पाठक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

द्विपेन का कहना है, ‘ममता बनर्जी ने कहा कि असम से बंगालियों को बाहर निकालने के लिए एनआरसी लागू किया जा रहा है। मैं उनके इस बयान से सहमत नहीं हूं, इससे यहां तनाव पैदा होगा और टीएमसी अध्यक्ष (असम) होने के नाते मुझे दोषी ठहराया जाएगा इसलिए मैंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।' 

बता दें कि गुरुवार यानी आज NRC का विरोध रहे टीएमसी के 6 सांसदों और दो विधायकों को असम के सिलचर एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया। इस घटना को लेकर ममता बनर्जी ने बीजेपी (BJP) को निशाने पर लिया।

उन्होंने कहा कि यह क्रूरता हैं और इसकी निंदा होनी चाहिए। मुझे लगता हैं ये अंत की शुरुआत है। वे निराशा में हैं, राजनीतिक रूप से परेशाना और अवसाद में हैं। इसी वजह से वो बाहुबल दिखा रहे हैं।

और पढ़ें : इमरान ख़ान के शपथग्रहण में जाएंगे नवजोत सिंह सिद्धू, कहा- सरकार और देश के विदेश नीति का सम्मान लेकिन यह व्यक्तिगत निमंत्रण