logo-image

बजट 2017-18: रक्षा क्षेत्र के बजट में मामूली 10 फीसदी की बढ़ोतरी

रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया की महत्वाकांक्षी योजना के बावजूद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने देश के रक्षा बजट में मामूली 10 फीसदी की बढ़ोतरी की है।

Updated on: 01 Feb 2017, 01:20 PM

highlights

  •  मेक इन इंडिया की महत्वाकांक्षी योजना के बावजूद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने देश के रक्षा बजट में मामूली 10 फीसदी की बढ़ोतरी की है।
  • बजट 2017-18 में वित्त मंत्री ने देश के रक्षा बजट को 10 फीसदी बढ़ाकर 2,74,000 करोड़ रुपये कर दिया है।

नई दिल्ली:

रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया की महत्वाकांक्षी योजना के बावजूद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने देश के रक्षा बजट में मामूली 10 फीसदी की बढ़ोतरी की है। बजट 2017-18 में वित्त मंत्री ने देश के रक्षा बजट को 10 फीसदी बढ़ाकर 2,74,000 करोड़ रुपये कर दिया है। इस आवंटन में पेंशन की रकम शामिल नहीं है। 

2016-17 में देश के रक्षा बजट के लिए 2,49,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था। 2016-17 के बजट में 2015-16 के आवंटन में 11 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी।

भारत दुनिया के उन देशों में शामिल है जो सबसे ज्यादा रक्षा पर खर्च करते हैं। भारत की जियो-पॉलिटिकल स्थिति को देखते हुए 2016 तक भारत का रक्षा बजट बढ़कर 50.7 अरब डॉलर होने की उम्मीद है।