logo-image

शिवरात्रि से जम्मू कश्मीर में शांति और भाईचारा लौटने की उम्मीद: महबूबा

जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शिवरात्रि के मौके पर जम्मू कश्मीर के लोगों को शुभकामनाएं दी है

Updated on: 23 Feb 2017, 09:57 AM

नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शिवरात्रि के मौके पर जम्मू कश्मीर के लोगों को शुभकामनाएं दी है। कश्मीर घाटी में शिवरात्रि को हैरथ के तौर पर मनाया जाता है।

हैरथ के दौरान कश्मीरी पंडित पूरी रात मंदिरों में पूजा पाठ करते हैं और भगवान शिव की उपासना करते हैं।

शिवरात्रि के मौके पर मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने उम्मीद जताई की राज्य में शांति, विकास और सभी धर्मों के लोगों के बीच भाईचारे के एक नए युग की शुरुआत होगी। सीएम मुफ्ती ने कहा, शिवरात्रि का हमारे धर्म और संस्कृति में बेहद महत्व है।

ये भी पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनाव Live: चौथे चरण के लिए 53 सीटों पर वोटिंग शुरू

ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकी हमला, एक जवान शहीद, कई घायल

 मुफ्ती के मुताबिक भाईचारे के इस त्योहार को कश्मीर घाटी में सब मिल जुलकर मनाते हैं। शुक्रवार को पूरे देश में महाशिवरात्रि का पर्व धूम-धाम से मनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: तलवे में स्वास्तिक बनवाने को लेकर एक्ट्रेस सोफिया हयात के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज